लगातार तीसरी बार डच ओपन का ख़िताब नही जीत सके जयराम
लगातार तीसरी बार डच ओपन का ख़िताब नही जीत सके जयराम
Share:

नई दिल्ली : डच ओपन के फाइनल में हार के साथ ही अजय जयराम का खिताबी हैट्रिक लगाने का सपना चकना चूर हो गया. जयराम को खिताबी मुकाबले में दूसरी वरीयता प्राप्त त्यू वेई वांग के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. त्यू वेई वांग ने जयराम को 10-21, 21-17, 18-21 हराया. जयराम को इस ख़िताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन उनका खिताबी मुकाबले में निराशाजनक प्रदर्शन रहा.

बता दे कि हाल ही में जयराम का अंतराष्ट्रीय प्रदर्शन बेहतरीन रहा है और इस टूर्नामेंट में जिस तरह से उन्होंने प्रदर्शन किया उसे देखकर लग रहा था कि वह लगातार इस ख़िताब को लगातार तीसरी बार जीत लेंगे लेकिन ऐसा नही हो सका. इससे पहले जयराम ने इस ख़िताब को लगातार 2014 और 2015 में जीता था.

जयराम कि कोशिश थी कि वह 2016 में इस ख़िताब को जीतकर हैट्रिक लगाए लेकिन वह ऐसा करने में कामयाब नही हो सके. इस मुकाबले के शुरुआत से ही विपक्षी त्यू वेई वांग ने अपना आक्रामक खेल दिखाना शुरू कर दिया और पहला सेट जयराम को 10 -21 से हराकर अपने नाम किया. इसके बाद दूसरे और तीसरे सेट में जयराम ने वापसी करने की कोशिश की लेकिन त्यू वेई वांग ने उन्हें सफल नही होने दिया.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -