जयपुर : जयपुर जिला के कलेक्टर कृष्ण कुणाल ने शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर से राजस्थान सरकार द्वारा नेपाल भूकंप पीड़ितों के लिए भिजवायी गयी राहत सामग्री के ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला कलेक्टर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा नेपाल भूकंप पीड़ितों के लिए भिजवाई गई राहत सामग्री में 8 टन खाद्य सामग्री एवं जीवन रक्षक औषधियां शामिल है।
जिला रसद अधिकारी जयपुर प्रथम देवेंद्र शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा नेपाल भूकंप पीड़ितों के लिए इस ट्रक में 8 टन खाद्य सामग्री भिजवाई गई है, जिसमें मुरमुरे, सकरपारे, बिस्कुट, चावल, दाल, शामिल हैं। इसके अलावा भूकंप पीड़ितों के लिए मेडिकल किट भी भिजवाए गए हैं, जिसमें जीवन रक्षक औषधियां एवं मास्क व दस्ताने भी हैं।
उन्होंने बताया कि राहत सामग्री ले जाने वाले ट्रक को पुलिस जाप्ते के साथ रवाना किया गया है। उन्होंने बताया कि जयपुर से नेपाल भूकंप पीड़ितों के लिए राहत सामग्री के चार ट्रक भिजवाए गए हैं। इस अवसर पर जिला रसद अधिकारी (द्वितीय) देवेंद्र जैन एवं खाद्य, नागरिक आपूर्ति मामले विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।