जेलर- सुना है तुम शायर हो.. कुछ सुनाओ फिर! कैदी का जवाब सुनकर हो जायेंगे आप लोटपोट
जेलर- सुना है तुम शायर हो.. कुछ सुनाओ फिर! कैदी का जवाब सुनकर हो जायेंगे आप लोटपोट
Share:

1- पिता– तू फेल कैसे हो गया?

बेटा– पेपर में सवाल ही ऐसे-ऐसे आए थे, जो मुझे पता नहीं थे.

पिता– फिर तूने उत्तर कैसे लिखे ?

बेटा– मैंने भी उत्तर ऐसे-ऐसे लिखे, जो मास्टर को भी पता नहीं थे.

2- पिता- मैं चाहता हूं कि तुम बड़े होकर वकील बनो.

बेटा- ऐसा क्यों?

पिता- ताकि मेरा काला कोट तुम्हारे काम आ जाए...!!! 

3- टीचर ने एक छोटे बच्चे से सवाल किया- बिल्ली पूंछ क्यों हिलाती है?

बच्चे ने बड़ी ही मासूमियत से जवाब दिया- क्योंकि पूंछ बिल्ली की है.

4- मम्मी मैं आज रात को सू-सू करने गया तो पता है क्या हुआ?

मम्मी- नहीं तो! क्या हुआ?

बच्चा- मैंने जैसे ही बाथरूम का दरवाजा खोला ना तो लाइट अपने आप चालू हो गई और ठंडी-ठंडी हवा आने लगी.

उसकी बात सुनकर मम्मी गुस्से में बोली- तू आज फिर “फ्रिज” में मूत आया.

5- टीचर- क्लास में लड़ाई क्यों नहीं करनी चाहिए..?

रोहित- क्योंकि पता नहीं एग्जाम में कब किसके पीछे बैठना पड़ जाए.

6- सुहागरात को पति अपनी बीवी की गोद में लेटा था...

पति- अगर मैं मर गया तो?

मिंकी- ऐसा मत कहो जानू.

पति-अगर मैं मर गया तो क्या तुम तुरंत शादी करोगी?

मिंकी- नहीं तुरंत नहीं, 2 -3 महीने तो रुकना पड़ेगा नहीं तो लोग क्या कहेंगे??

बेचारा पति अभी भी सदमे में है !!!

7- शादी के मंडप पर दूल्हा रोमांटिक अंदाज में दूल्हन से बोला- मे आई किस यू डार्लिंग?

तो दुल्हन शर्माते हुए बोली- हमने तो कभी गैरों को भी मना नहीं किया..आप तो फिर भी अपने हो...!!!

8- जेलर - सुना है तुम शायर हो...कुछ सुनाओ फिर.

कैदी - गम-ए-उल्फत में जो कट रही जिंदगी हमारी, जिस दिन जमानत हुई जिंदगी खत्म तुम्हारी.

 

अपने जीवन में आज ही अपनाए गौतम बुद्ध के ये अनमोल प्रेरणादायक विचार

बुद्ध पूर्णिमा: अपने जीवन में जरूर अपनाए भगवान बुद्ध के ये अहम उपदेश

मॉं चल बैठ कर बातें करते हैं..

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -