चेन्नई। तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की मौत के बाद अब एक बार फिर, उनके उत्तराधिकारी के तौर पर एक महिला ने दावा किया है कि, वह उनकी बेटी है। इस लड़की का नाम अमृता मंजुला 37 वर्ष बताया जा रहा है। अमृता ने दावा किया कि, वह 14 अगस्त 1980 को मायलापोर स्थित जयललिता के आवास में जन्मी थी। जयललिता की आंटी और शैलजा ने प्रण लिया था कि, वह राज किसी के सामने नहीं खोलेंगी।
इस लड़की ने मांग की है कि, पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का दाह संस्कार हिंदू रिति के अनुसार होना चाहिए था। हालांकि जब यह मामला सर्वोच्च न्यायालय पहुंचा तो फिर, याचिका को खारिज कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार, इस लड़की ने दावा किया है कि, वह जयललिता की बड़ी बहन शैलजा के पास रही है, उसके पति सारथी ने उसका पोषण किया था।
इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय में दायर याचिका में मंजुला ने डीएनए टेस्ट करवाने की मांग भी की। जयललिता की मौत के इतने समय बाद, इस लड़की द्वारा मांग किए जाने से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं, इस लड़की की इस मांग को कि, उसे जयललिता का शव सौंपा जाना चाहिए, नकार दिया गया है। अमृता मंजुला ने मांग की थी कि, वे वैष्णव ब्राह्मण परिवार में जन्मी थीं ऐसे में उनका अंतिम संस्कार उसी रीति से होना चाहिए।
तमिलनाडु में IT को हॉस्टल से मिले लाखों के गहने