बेटे की मौत से पूरी तरह टूट गए थे जगजीत सिंह, छोड़ दी थी गायकी
बेटे की मौत से पूरी तरह टूट गए थे जगजीत सिंह, छोड़ दी थी गायकी
Share:

'तुमको देखा तो ये ख्याल आया', 'वो कागज़ की कश्ती', ‘होंठों से छू लो तुम’ जैसी और भी कई बेहतरीन ग़ज़ल को जन्म देने वाले गजल सम्राट जगजीत सिंह की आज बिरथ अनिवर्सरी है. उनका जन्म 8 फरवरी 1941 में राजस्थान के श्रीगंगानगर में हुआ था. जगजीत सिंह ने अपने करियर में सैकड़ो ग़ज़ल गाई है और उनकी हर ग़ज़ल में एक अलग ही अहसास होता है. जगजीत सिंह अपनी ग़ज़ल में शब्दों से साथ खेलना बखूबी जानते थे. सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशो तक उनकी ग़ज़ल के बड़ी मात्रा में प्रशंसक है.

गायकी के अलावा जगजीत सिंह रेडियो एड भी करते थे. एक बार जब वो रेडियो एड की रिकॉर्डिंग कर रहे थे इस दौरान उनकी मुलाकात चित्रा सिंह नाम की लड़की से हुई थी. चित्रा को जगजीत सिंह की आवाज भारी लगती थी जिस वजह से उन्होंने जगजीत के साथ गाने से मना कर दिया था. लेकिन कुछ ही दिनों में दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई थी और फिर ये दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और दोनों ने जीवनभर के लिए एकदूसरे का हाथ थाम लिया. लेकिन शादी के बाद कुछ ऐसा हादसा हुआ जिसने जगजीत को कुछ वक्त के लिए बिलकुल ही खामोश कर दिया था.

ये हादसा साल 1990 का है. जगजीत सिंह और चित्रा का एक बेटा विवेक था. एक कार हादसे के दौरान उनके बेटे की मौत हो गई थी. बेटे की मौत से जगजीत के दिल पर इतना गहरा सदमा लगा था कि वो अचानक ही खामोश हो गए थे और लगभग छ महीने तक जगजीत सिंह ने गायकी छोड़ दी थी. इतना ही नहीं बेटे की मौत के गम में चित्रा को भी इतना गहरा सदमा लगा था कि उन्होंने तो हमेशा के लिए ही गायकी छोड़ दी. हालाँकि जगजीत सिंह ने फिर कुछ समय में उभरकर फिर से अपनी गायकी शुरू कर दी थी.

Uri Collection : 200 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म बनी Uri, अब भी हाई है जोश

रणबीर संग लीक हुई कैटरीना की बिकिनी फोटो, देखते ही सलमान ने दिया ऐसा रिएक्शन

इस हॉलीवुड एक्टर के साथ हॉट सीन करने पर भड़क गई थी ऐश्वर्या, दिया था ऐसा जवाब

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -