जेपी नड्डा के बद्दी पहुंचते ही 125 गरीब परिवारों के चेहरे पर आई खुशी
जेपी नड्डा के बद्दी पहुंचते ही 125 गरीब परिवारों के चेहरे पर आई खुशी
Share:

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा आज बद्दी पहुंचे. बद्दी पहुंचने पर उनका यहां पर भव्य स्वागत किया गया. जेपी नड्डा का बद्दी पहुंचने पर आज हिमाचल के केबिनेट मंत्री राजीव सहजल के नेतृत्व में भाजपा विधायक परमजीत पम्मी सहित कई भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं के द्वारा वसगत किया गया. बद्दी पहुंचकर उन्होंने यहां ग्राम पंचायत लोधिमाजरा के ग्राम बनबीर पुर में भारत सरकार की नई योजना उज्जवला योजना का शुभारंभ किया. साथ ही इस अवसर पर आज केंद्रीय मंत्री द्वारा करीब सवा सौ परिवारों को गैस चूल्हे भी बांटे गए. 

केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार सामाजिक सुरक्षा तथा महिला एवं बाल विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है. नड्डा ने कहा कि इस साल में करीब 1583 करोड़ रुपये अनुसूचित जाति उपयोजना पर सरकार द्वारा खर्चे जाएंगे. साथ ही उन्होने बताया कि हिमाचल सरकार इसी वर्ष करीब 600 करोड़ रुपये भी सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजनाओं पर खर्च करेगी.
 
प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 155 लाभार्थियों को रसोई गैस कनेक्शन तथा चूल्हे वितरित किए. इसके अलावा देश मे चलाई जा रही कल्याण कारी योजना की भी उन्होंने जानकारी दी. इस अवसर पर जेपी नड्डा के साथ खादी ग्रामोद्योग के चैयरमेन परषोतम गुलेरिया, राज्य के सामाजिक न्याय एवं सहकारिता मंत्री राजीव सहजल और पूर्व विधायक कृष्ण लाल ठाकुर सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहें. 

हिमाचल को पंजाब से 15 साल तक मिलेगी अतिरिक्त बिजली

हिमाचल : अलग अलग हादसों में गई नौ जिंदगियां

सैकड़ों रिक्शा चालकों ने किया विरोध प्रदर्शन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -