मोहाली में जडेजा ने रचा इतिहास, 50 साल बाद किया ये बड़ा कारनामा
मोहाली में जडेजा ने रचा इतिहास, 50 साल बाद किया ये बड़ा कारनामा
Share:

भारत एवं श्रीलंका के बीच खेला जा रहा मोहाली टेस्ट मैच पूर्ण रूप से रवींद्र जडेजा के नाम होता जा रहा है. बल्लेबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा ने 175 रनों की नाबाद पारी खेली तथा जब बॉलिंग की बारी आई, तब उन्होंने 5 विकेट भी झटक लिए. मोहाली टेस्ट के तीसरे दिन रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का टशन देखने को मिला तथा उन्होंने देखते ही देखते श्रीलंका (Srilanka) की लोअर ऑर्डर को तहस नहस कर दिया. रवींद्र जडेजा ने अपने 13 ओवर के स्पेल में 4 मेडन डाले. जबकि केवल 41 रन देकर 5 विकेट लिए. 

वही रवींद्र जडेजा दुनिया के ऐसे छठे बॉलर बन गए हैं, जिन्होंने एक ही मैच में 150 से ऊपर का स्कोर बनाया हो तथा पांच विकेट भी लिए हों. वह ऐसा करने वाले तीसरे इंडियन प्लेयर बने हैं. 
•    वीनू मांकड़- 184 रन बनाए, 196 रन देकर 5 विकेट लिए बनाम इंग्लैंड 1952
•    डेनिस एटिंक्सन- 219 रन बनाए, 56 रन देकर 5 विकेट लिए बनाम ऑस्ट्रेलिया 1955
•    पॉली उमरीगर- 172* रन बनाए, 107 रन देकर 5 विकेट लिए बनाम वेस्टइंडीज़ 1962
•    गैरी सोबर्स- 174 रन बनाए, 41 रन देकर 5 विकेट लिए बनाम इंग्लैंड 1966
•    मुश्ताक मोहम्मद- 201 रन बनाए, 49 रन देकर 5 विकेट लिए बनाम न्यूजीलैंड 1973
•    रवींद्र जडेजा- 175* रन बनाए, 41 रन देकर 5 विकेट लिए बनाम श्रीलंका 2022 

बता दे कि रवींद्र जडेजा के करियर में ये 10वीं बार हुआ, जब उन्होंने पारी में 5 विकेट लिए हो. अभी तक खेले गए 57 मैच में रवींद्र जडेजा के नाम 232 विकेट हैं, जबकि उन्होंने 2195 रन भी बनाए हैं. इस मैच की प्रथम पारी में ही रवींद्र जडेजा ने 175 रनों की जबरदस्त पारी खेली तथा भारतीय टीम को बड़े स्कोर की तरफ पहुंचाया.

एशियाई जूनियर और कैडेट चैंपियनशिप में भारतीय तलवारबाजों ने दिखाया दम

एक बार फिर इंडियन वुमन ने रचा इतिहास, विश्व पैदलचाल चैंपियनशिप में जीता मैडल

डेविस कप में इंडिया ने इतने अंको से जीता मैच

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -