कैली पर आरोप लगाने वाली महिलाओं के बारे में जैडा पिंकेट ने कही ऐसी बात

कैली पर आरोप लगाने वाली महिलाओं के बारे में जैडा पिंकेट ने कही ऐसी बात
Share:

मशहूर अमेरिकी अभिनेत्री जैडा पिंकेट स्मिथ ने हाल ही में सिंगर आर. केली के खिलाफ यौन उत्पीडऩ का आरोप लगाने वाली महिलाओं का समर्थन किया है. इस बारे में बात करते हुए जैडा पिंकेट स्मिथ ने कहा है कि, 'यह देखना बेहद दुखद है कि कैसे कुछ लोग केली के खिलाफ बोलने वाली पीडि़त महिलाओं की आलोचना कर रहे हैं.'

हाल ही में प्रसिद्द अमेरिकी टॉक शो ‘रेड टेबल टाक’ के एक विशेष संस्करण ‘सर्ववाइविंग आर. केली : द ऑफ्टरमाथ (पार्ट 1)’ में जैडा पिंकेट स्मिथ ने डॉक्यूसीरीज ‘सर्ववाइविंग आर. केली’ पर चर्चा की और उन्होंने इस दौरान केली के खिलाफ बोलने के बाद आलोचनाओं से घिरी महिलाओं पर भी बात की. उन्होंने कहा कि, ‘‘मेरे लिए यह दिल टूटने जैसा है. कितनी कठोर प्रतिक्रियाएं हैं.’’

इतना ही नहीं इस दौरान तो जैडा ने सालों पहले पीडि़ताओं की बातों को अनदेखा करने के लिए जनता और खुद को भी दोषी ठहराया हैं. उन्होंने इस बारे में कहा कि, ‘‘मैं आपको बताना चाहती हूं कि मैंने बहुत सारी चीजें महसूस कीं. इसे लेकर मेरी बहुत सारी भावनाएं हैं. हम सब कितने कठोर हो गए हैं? ऐसी चीजों ने वास्तव में मेरा दिल तोड़ दिया. हमें इस बारे में सोचना चाहिए था लेकिन हमने इसे नजरअंदाज कर दिया.’’

Critics Choice Awards 2019 : लेडी गागा के नाम रहा बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड, यहाँ देखे पूरी विनर लिस्ट

चीन में धमाका कर रही फिल्म 'एक्वामैन', 1 अरब के पार हुई कमाई

First Poster : बंदर के साथ नज़र आये अजय देवगन, जल्दी ही आएगा TotalDhamaal का ट्रेलर

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -