इस साल की महिला एंटरटेनर रही जैकलीन

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस जिनके बारे में पूर्व मे हमे यह भी सुनने में आया था कि जल्द ही वह हमे अपनी आगामी फिल्म में नजर आने वाली है. बता दें कि जैक ने पिछले कुछ समय में अपनी बॉडी को बहुत शेप में किया है। पिछली रिलीज दो फिल्मों, 'अ फ्लाइंग जट्ट' और 'ढिशूम' में तो वह इसके बाद गजब की फिट दिखी हैं। वैसे जैकलीन की इस साल तीन फिल्में रिलीज हुई हैं.

उन्होंने ‘अ फ्लाइंग जट’, ‘ढिशुम’ और ‘हाउसफुल 3’ के जरिए दर्शकों का मनोरंजन किया है. तथा टेलीविजन प्रीमियर की टीआरपी रेटिंग्स के मुताबिक, जैकलिन की सभी तीनों फिल्में टेलीविजन पर टॉप 5 फिल्मों की प्रीमियर लिस्ट में जगह बनाने में सफल रही हैं. इस लिहाज से वह इस साल की महिला एंटरटेनर रही हैं.

आपको बता दे कि अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस जो कि एक ऐसी अकेली ऐसी अभिनेत्री हैं, जिनकी तीनों ही फिल्में इस साल सफल रही हैं. तथा इसी के चलते जैकलीन ने अब अपने फिल्मो के चुनने में भी बहुत सावधानी बरतनी शुरू कर दी है. 

करीना के ससुर होंगे यह ...कपूर

 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -