यात्रियों की भीड़ के कारण इन ट्रेनों के फेरों में विस्तार
यात्रियों की भीड़ के कारण इन ट्रेनों के फेरों में विस्तार
Share:

नई दिल्ली. नियमित ट्रेनों में भीड़ के मद्देनजर व यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए रेलवे ने जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों के फेरों में विस्तार किया है. यात्रियों कि संख्या को देखते हुए  रेलवे इस ट्रेन को 31 मार्च तक चलाएगा. पहले इसे पहले इसे 30 दिसंबर तक ही चलाया जाना था. 

01706 ट्रेन 29 मार्च तक जबलपुर से हर गुरुवार को तथा 01705 बांद्रा टर्मिनस से 31 मार्च तक हर शनिवार को चलेगी. ट्रेन के शेड्यूल में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. वहीं यह ट्रेन पूरी तरह आरक्षित होगी और इसके विशेष किराए विशेष शुल्क के साथ देय होंगे.

इसके साथ ही क्रिसमस की छुटिट्यों के दौरान भीड़ को देखते हुए बांद्रा टर्मिनस-निजामुद्दीन युवा एक्सप्रेस में रेलवे ने सेकंड एसी का एक अतिरिक्त कोच अस्थायी रूप से लगाने जा रहा है. गाड़ी 12247 में बांद्रा टर्मिनस से 22 दिसंबर से 29 दिसंबर तक तथा गाड़ी संख्या 12248 में निजामुद्दीन से 23 दिसंबर से 30 दिसंबर तक सेकंड एसी का अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा. 

ट्रेन सं. 01705 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से शनिवार को 00.15 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 21.40 बजे जबलपुर पहुंचती है. इस ट्रेन के विस्तारित फेरे 31 मार्च 2018 तक चलेंगे. इसी प्रकार वापसी में ट्रेन सं. 01706 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन जबलपुर से गुरुवार को 14.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचती है. इस ट्रेन के विस्तारित फेरे 29 मार्च 2018 तक चलेंगे.

मैंने खुद को बॉलीवुड के नाम बेच दिया- मीरा

वाशिंगटन में हाईस्पीड ट्रेन ने छोड़ी पटरी

भोपाल का सबसे बड़ा कपड़ा मार्केट राख के ढेर में बदला

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -