प्यार में बर्बाद कर उसने. बड़ी ही शालीनता से पूछा. फिर करोगे मुझसे मोहब्बत. लहू लहू था दिल मेरा. पर जुबा से निकला. बेपनाह यकीनन. दिलो में बेहिसाब नफरत है. मगर आखो में प्यार दीखता है. जब से प्यार किया है तुमसे हमने. मेरी बस्ती में हर शक्श अदाकार दीखता है.