4 हजार रु से भी कम कीमत में धाँसू स्मार्टफोन, साथ ही पाएं 2200 रु का कैशबैक
4 हजार रु से भी कम कीमत में धाँसू स्मार्टफोन, साथ ही पाएं 2200 रु का कैशबैक
Share:

iVOOMi ने भारत में पिछले दिनों अपना नया स्मार्टफोन आईवूमी आईप्रो को लांच किया था. आपको बता दें कि इस फ़ोन के बारे में कंपनी ने दावा किया है की आईवूमी आईप्रो भारत का सबसे सस्ता फुल व्यू डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन है.बता दें कि इसकी कीमत सिर्फ 3,999 रुपये है और आईवूमी आईप्रो की खासियतों की बात करें तो इसमें फेस अनलॉक दिया गया है जो की इस फ़ोन की सबसे बड़ी खासियत देखने को मिलती है. 

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल : शाओमी के इस फ़ोन पर बम्पर डिस्काउंट, अभी उठाए फायदा

बता दें कि इसे आप फ्लिप्कार्ट से खरीद सकते है और इसके साथ आपको जियो की ओर से 2,200 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है तो है ना ये बेहद ही कमाल की बात, वैसे कैशबैक के लिए आपको 198 रुपये और 299 रुपये का रिचार्ज भी कराना होगा. इसकी डिस्प्ले 4.95 इंच की FWVGA+ है साथ ही इसमें आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है. 

हिन्दुस्तान में तहलका मचाते हैं ये 3 स्मार्टफोन, नंबर 1 तो है सबका बाप...

आपको इस बात की जानकारी दें दे कि कंपनी ने दावा करते हुए बताया है कि डिस्प्ले शैटरप्रूफ है जिससे इस फ़ोन के डिस्प्ले पर हल्के खरोंच का कोई असर नहीं होंगा. रैम की बात करे तो इसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी की स्टोरेज दी गयी है जिसको 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.  इसमें1.3 GHz का क्वॉडकोर मीडियाटेक MTK 6737 प्रोसेसर मौजूद है. साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 5 मेगापिक्सल का रियर है. इसकी बैटरी की बात करे तो इसमें 2000mAh की बैटरी है साथ ही इसमें ब्लूटूथ, 4जी वीओएलटीई और डुअल सिम सपोर्ट भी आपको मिलेगा.  

यह भी पढ़ें...

फ्लिपकार्ट सेल : Samsung Galaxy On6 आपका हो सकता है 3500 रु की भारी छूट के साथ

AIRTEL-JIO सब फेल, एक नंबर डायल करते ही IDEA देगी 10 GB डाटा बिलकुल फ्री

OPPO का यह धाँसू स्मार्टफोन निकला सबका बाप, मिल रहा है 50 फीसदी का कैशबैक

आपको अचम्भित कर देगी यह खबर, महज 4 माह में बेच दी इस फ़ोन की 60 लाख से ज्यादा यूनिट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -