आपको हैरान कर देंगे बारिश से जुड़े यह अंधविश्वास
आपको हैरान कर देंगे बारिश से जुड़े यह अंधविश्वास
Share:

हम सभी इस बात से वाकिफ हैं कि बारिश का मौसम कई लोगों का प्रिय मौसम होता है. वहीँ यह मौसम शुरू होते ही कुछ लोगों की बाहें खिल-खिल जाती हैं और वह मदमस्त हो जाते हैं. इसी के साथ ही साथ कुछ लोगों को बारिश इसलिए पसंद नहीं होती क्योंकि उन्हें कीचड़ अच्छा नहीं लगता है और वह कीचड़ को जरा सा भी पसंद नहीं करते हैं. वहीँ अगर चिलचिलाती गर्मी हो और उसके बाद बारिश आ जाए तो उसका अपना एक अलग ही मज़ा है. वैसे हमारे भारत देश में हर चीज़ के पीछे कोई न कोई तर्क ज़रूर होता है. जी हाँ और ऐसे ही पले हैं कुछ अंधविश्वास.  जी हाँ, वहीँ कुछ कहावतें भी हैं जो कहीं न कहीं सही हैं. वैसे भारत में बारिश को लेकर कई प्रकार के अंधविश्वास है जो लोग मानते भी हैं और नहीं भी. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं बारिश से जुड़े कई तरह के अन्धविश्वास.

1- कहा जाता है बारिश वाले दिन पैदा होने वाले लोग बहुत बातूनी होते हैं. 

2- कुछ लोगों का कहना है कड़ाही में खाना खाने वालों की शादी के दिन बारिश होती है. 


3- कहते हैं धूप के साथ बारिश का मतलब! बंदर और बंदारिया की शादी. 


4- ऐसी एक कहावत है कि मेढकों की शादी कराने से बारिश होती है.  


5- कहा जाता है घर के आंगन में तवा उलटा करके रख देने से बारिश रुक जाती है.


6- एक यह भी अंधविश्वास है कि मेढकों को गधे पर उछालने से होती है बारिश. 


7- कहा जाता है धूप के साथ बारिश का मतलब! सियार की शादी हो रही है. 


8- ऐसा कहा जाता है कि एक जगह पर ढेर सांप दिख गए, तो समझो बारिश पक्की.  


9- कई जगह पर कहते हैं अगर महिलाएं नग्न होकर खेत में हल चलाएं तो होती है बारिश. 


10- ऐसा भी कहा जाता है राह चलते लोगों पर पानी व गोबर फेंक दो तो बारिश होती है.

Weather Update: दिल्ली में भीषण गर्मी से बेहाल लोग, इन 8 राज्यों में बारिश के आसार

बिहार-झारखंड के यात्रियों के लिए बड़ी खबर, आज से बंद हो रही हैं ये ट्रेनें

बदलते मौसम के साथ बढ़ रही है आँखों की समस्याऐं, बरते ये सावधानियां

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -