करियर में सफ़लता के लिए इन बातो पर ध्यान देना जरूरी
करियर में सफ़लता के लिए इन बातो पर ध्यान देना जरूरी
Share:

आज के दौर में विद्यार्थियों के पास करियर बनाने के लिए कई विकल्प मौजूद हैं. वह जो चाहे उस क्षेत्र में करियर को दिशा दे सकते हैं. साथ ही करियर में आगे बढ़ने के लिए आपको कई प्रकार की बातो पर ध्यान देना रहता है. ताकि अाप अपने करियर में सफलता हासिल कर सकें.

अपना कौशल बढ़ाएं... 

मौजूदा समय बहुत भाग-दौड़ और प्रतिस्पर्धा से भरा हुआ हैं. अतः आज के समय में मानव को केवल किताबी ज्ञान तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए. स्वयं के भीतर कजी आवाज को सुनने की कोशिश करे. अपने अंदर छिपे हुनर और कौशल को पहचाने. अगर आप ऐसा करने में सफल होते हैं तो निश्चित अआप सफलता की सीढ़ी पर सवार हो चुके हैं. जो क्षेत्र आपको अत्यधिक पसंद हो,  उसमें विशेषज्ञों की सलाह लेकर अपना कौशल बढ़ाएं. 

आत्मविश्वास बढ़ाए...

दूसरो को देखने या बदलने से पहले मानव को स्वयं को बदलना और स्वयं के भीतर झांक कर देखना चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति के भीतर का आत्मविश्वास बढ़ता हैं. अगर आप योग्यता के साथ आत्मविश्वास को भी विकसित करते है, तो करियर के कुरूक्षेत्र में आपको कोई ताकत नहीं रोक सकती. 

कुंए के मेढ़क न बने...

आपने कुंए के मेंढक वाली कहानी जरूर सुनी होगी. जिसमें बताया गया कि कैसे एक समुद्र का मेंढक गलती से कुंए में आ जाता है, और वह कुंए के मेंढक को बाहरी जीवन के बारे में बताता हैं. परन्तु कुए का मेंढक वेचारा क्या जाने जो कभी कुंए से बाहर ही न गया हो. उसे तो हमेशा यही लगता था कि मेरा जीवन तो कुंआ ही है, और मैं यही खुश हूँ. लेकिन वह यह नहीं जानता था कि बाहर कुंए से भी महान विशाल समुद्र हैं. आज विद्यार्थियों के साथ भी यही होता हैं, वे अपनी मस्ती में ही मशगूल रहते है. उन्हें पता ही नहीं होता है कि बाहरी जीवन में देश-विदेश में क्या चल रहा हैं. याद रखें यह जमाना ही सूचना प्रौद्योगिकी का है, इसलिए जितनी जानकारी जुटाओगे, जितनी सूचनाएं आपके पास होगी. करियर निर्माण की राह उतनी ही आसान होगी. अतः आप कुंए का मेंढक नहीं, समुद्र का मेंढक बने.

यें भी पढ़ें-

जानिए, क्या कहता है 5 नवम्बर का इतिहास

केमिस्ट्री के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में

इतिहास से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -