Isuzu ये कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से है लैंस, कीमत 19.99 लाख
Isuzu ये कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से है लैंस, कीमत 19.99 लाख
Share:

भारत में Isuzu ने नए डीजल इंजन-ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ D-Max V-Cross पिक-अप ट्रक लॉन्च कर दिया. इसकी कीमत 19.99 लाख रुपये है. यह लिमिटेड एडिशन मॉडल है, जिसे Isuzu D-Max V-Cross Z-Prestige नाम से बजार में उतारा गया है. इसकी कीमत 2.5-लीटर डीजल इंजन और 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आने वाले वेरियंट से करीब 3 लाख रुपये ज्यादा है. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

Hero ने पेश की इन दो स्कूटर्स की अतिरिक्त रेंज, ये है कीमत

कंपनी ने डी-मैक्स वी-क्रॉस के इस नए वेरियंट में 1.9-लीटर का नया डीजल इंजन है. यह इंजन 148 bhp का पावर और 350 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसिमशन से लैस है. इस इंजन का पावर 2.5-लीटर वाले डीजल इंजन से ज्यादा है, जो 134 bhp का पावर जनरेट करता है. 1.9-लीटर वाला इंजन अभी BS4 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप है, जिसे अप्रैल 2020 की डेडलाइन से पहले बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड किया जाएगा.नए इंजन और गियरबॉक्स के अलावा जेड-प्रेस्टीज वेरियंट में सेफ्टी फीचर्स भी ज्यादा हैं. नए वेरियंट में आपको 6-एयरबैग्स और ब्रेक ओवरराइड सिस्टम मिलेगा. जेड-प्रेस्टीज वेरियंट इसुजु के भारतीय लाइनअप में डी-मैक्स वी-क्रॉस का टॉप वेरियंट है. इसके अलावा दो और वेरियंट (स्टैंडर्ड और जेड वेरियंट) इसके नीचे हैं. 

अब 18 साल से कम उम्र के बच्चे भी चला पाएंगे बाइक, जानिए

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कैबिन में ब्लैक-ब्राउन कलर में ड्यूल-टोन इंटीरियर और लेदर अपहोल्स्ट्री दी गई है. इसके अलावा इस प्रीमियम पिक-अप ट्रक की दूसरी लाइन में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, कैबिन के चारों ओर पियानो ब्लैक फिनिश, 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनेमेंट सिस्टम औ रूफ माउंटेड सराउंड स्पीकर्स जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. कुछ महीनों पहले डी-मैक्स वी-क्रॉस को अपडेट किया गया था। इसमें Bi-LED हेडलैम्प, फॉग लाइट्स के किनारे क्रोम फिनिश, रूफ रेल्स, शार्क-फिन ऐंटेना और नए 18-इंच के अलॉय वील्ज दिए गए हैं. नया जेड-प्रेस्टीज वेरियंट 4 कलर्स (ब्लू, रूबी रेड, पर्ल वाइट, कॉस्मिक ब्लैक) में उपलब्ध है. भारतीय बाजार में यह पिक-अप अपने आप में इकलौता वीइकल है. मार्केट इसे सीधी टक्कर देनी वाली कोई दूसरी गाड़ी नहीं है.

Honda Activa ने दी ऑटो सेक्टर की मंदी को मात, बनी ग्राहकों की पहली पंसद

भारत में इन पावरफुल बाइक ने ग्राहकों का ध्यान ​खीचा, जानिए अन्य खासियत

Bajaj Auto इन राज्यों के लिए लगा रही फ्री सर्विस कैंप, नही लगेगा कोई चार्ज

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -