Dec 29 2015 05:17 PM
यरुशलम : खबर मिली है की इसराइल के पूर्व प्रधानमंत्री एहुद ओलमर्ट को रिश्वत लेने के मामले में 18 महीने कैद में काटने होंगे. आपको बता दे कि काफी लम्बे समय से चल रहे इस मामले में एहुद को 6 साल की सजा दी गई थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने अब इस सजा को घटाकर 18 महीने कर दिया है. आपको बता दे कि ओलमर्ट 2006 से 2009 के बीच इसराइल के प्रधानमंत्री रहे.
लेकिन ये मामला तब का है जब ओलमर्ट यरुशलम के मेयर थे. और जिस मामले में उन्हें सजा दी गई है वह एक प्रॉपर्टी का मुद्दा था.
गौरतलब है कि 70 साल के ओलमर्ट इसराइल में जेल जाने वाले पहले पूर्व प्रधानमंत्री होंगे. हालंकि ओलमर्ट खुद को दोषी करार दिए जाने के खिलाफ अपील कर सकते है.
हिंदी न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml
इंग्लिश न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml
फोटो - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml
© 2024 News Track Live - ALL RIGHTS RESERVED