style="font-family: sans-serif; font-size: 16px; line-height: 20.7999992370605px; text-align: justify; background-color: rgb(249, 249, 249);">उत्तर प्रदेश / रामपुर : अतिक्रमण में आए 55 घरों को बचने के लिए वाल्मीकि समाज के लोगों ने जहाँ धरना दिया वहीँ उन्होंने धर्म परिवर्तन की घोषणा भी की है। लोगों का यह कहना है कि नगरपालिका के कर्मचारी सिब्ते नबी ने उनके समक्ष यह प्रस्ताव रखा है कि यदि वे इस्लाम धर्म को कबुल कर लेते है तो उनका घर नहीं तोडा जायेगा अन्यथा उनके घर तबाह कर दिए जायेंगे। इसके चलते यह खबर भी आई है कि वाल्मिकी समाज ने आठ सौ टोपियों के ऑर्डर भी दिए है।
लेकिन सुनने में यह भी आ रहा है कि धर्म परिवर्तन करवाने के लिए जो मौलाना आए है उन्होंने परिवर्तन को यह कहते हुए मना कर दिया है कि किसी तरह के लालच या दबाव में यदि धर्म परिवर्तन करवाया जाता है तो यह सही नहीं है। गौरतलब है कि रामपुर आज़म खां का चुनावी क्षेत्र है। सूत्रों से पता चला है कि सभी लोगों की निगाहे अंबेडकर जयंती समारोह पर टिकी हुई हैं, जिसमें घर की शर्त पर धर्म युद्ध की घोषणा की गई है। वाल्मीकि समाज के लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि माकन तोड़ने की मांग को लेकर आनाकानी की गई तो अंबेडकर जयंती पर धर्म परिवर्तन करवाया जाएगा।