आइसिस को खाता खोलने की नहीं मिली अनुमति
आइसिस को खाता खोलने की नहीं मिली अनुमति
Share:

लन्दन: ब्रिटेन की 27 वर्षीय युवती आइसिस को अपना फेसबुक खाता खोलने की अनुमति इसलिए नहीं मिली क्योंकि उसके नाम के उच्चारण में आईएसआईएस आ रहा था. सोशल नेटवर्किंग साइट ने उससे पहचान पत्र भेजने को कहा. इस नाम के कट्टरवादी संगठन के नामोनिशां मिटाने की साइट की सख्त नीति के तहत ऐसा किया गया|

ब्रिटेन की ब्रिस्टल की रहने वाली आइसिस थॉमस ने 27 जून को जब वेब साइट पर लॉग इन किया तो उसे नाम बदलने को कहा गयामैं पहले फेसबुक पर आइसिस वार्केस्टर के तौर पर थी. मुझे लगा शायद उपनाम की कोई परेशानी होगी यह सोचकर अपने असली नाम आइसिस थॉमस से लॉग इन किया फिर भी बात नहीं बनी.फ्री मुझे समझ आया इन्हे मेरे नाम आइसिस से समस्या है. आइसिस की माँ ने उसका नाम मिस्त्र की प्राचीन देवी के नाम पर रखा था जिन्हे आदर्श माँ ,पत्नी,प्रकृति और जादू की संरक्षक देवी के तौर पर पूजा जाता है|

एक अखबार के मुताबिक उन्होेंने मुझे सन्देश भेजकर कहा आइसिस की अनुमति नहीं है.यह नाम नीति के अनुरुप नहीं है. मेरा पहचान पात्र माँगा गया जो भेज दिया. फेसबुक ने हाल ही में आईएसआईएस आतंकवादियों कोलेकर बड़ी कार्यवाही शुरू की है जो दुष्प्रचार के लिए इस नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं|

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -