आईएसआईएस सें भारत कों भीं हैं खतरा : अनवर गरगाश
आईएसआईएस सें भारत कों भीं हैं खतरा : अनवर गरगाश
Share:

अबू धाबी : आईएसआईएस कें बढतें हुयें इरादों सें आज दुनियाँ कें कई देश परेशान हैं तथा आईएसआईएस कें बढतें खतरें हुयें कों देखतें हुयें संयुक्त अरब अमीरात युएई कें विदेश राज्यमंत्री अनवर गरगाश नें भारत कों भीं आईएसआईएस सें सतर्क रहनें कों कहाँ हैं| गरगाश नें कहाँ हैं कि भारत कों यें नहीं सोचना चाहियें कि वो आईएसआईएस से पूरी तरह सुरक्षित हैं अब गरगाश नें यें  बयान सच में भारत कि चिंता कों लेकर दिया गया हैं या फिर यूएई के शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नहयान कि सुरक्षा कों लेकर उन्होंने यें बयान दिया हैं|

ज्ञात हों कि युएई कें शहजादे शेख मोहम्मद बुधवार सें अपनी तीन दिनी भारत यात्रा पर रहेंगे| जिसकें दौरान वों भारत में निवेश तथा भारत और युएई कों बीच संबंधो कों लेकर चर्चा करेंगे| विदित हों कि पिछले साल अगस्त महीनें में भारत कें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी भीं युएई यात्रा पर थें| इस यात्रा में गरगाश नें भारत कों वैश्विक और क्षेत्रीय स्तर पर एक बड़ी शक्ति बताया था| युएई नें भारत में १० हजार डॉलर का निवेश कर रखा हैं| शेख मोहम्मद कें भारत दौरें सें आशा हैं कि वों भारत में और निवेश कर सकतें हैं|

आईएसआईएस सें तों आज हर देंश कों खतरा हैं किन्तु गरगाश कें कहें अनुसार यदि गरगाश शेख मोहम्मद कि सुरक्षा कों लेकर भारत कों आईएसआईएस सुरक्षित रहनें कों कह रहें हैं तों वों भूल रहें हैं कि अभी कुछ दीं पहलें फ़्रांस कें राष्ट्रपति ओलांद फ्रांस्वा भीं अपनी भारत यात्रा बिना शिकायत कें पूरी करकें गयें हैं| भारत हर वक़्त किसी भीं परेशानी सें निपटने कें लियें तैयार हैं|

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -