नई दिल्ली : आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट आॅफ इराक अब भारत की ओर अपने कदम बढ़ा रहा है। कई भारतीय मुस्लिम युवा तो पहले ही आईएसआईएस में भागीदारी करने के प्रति आकर्षित हो चुके हैं। मगर अब यह बात सामने आई है कि आईएसआईएस भारत में पैठ जमाने में लगा है। जिसके अनुसार इसके सदस्यों ने आकाओं को लोगों का सिर कलम करने का आदेश दिया गया है। प्रमुखतौर पर विदेशियों को निशाना बनाने के लिए कहा गया है।
इस मामले में एक अधिकारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि आईएस के आतंकियों को आकाओं की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। जिसमें उन्हें आॅटोमैटिक हथियार व गोलाबारूद रखने के स्थान पर हत्याओं के लिए धारदार चाकू आदि रखें।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में एक व्यक्ति की हत्या हो गई थी, जिसकी हत्या में आतंकी अबू मूसा के माॅड्यूल का नाम सामने आया था। अब खुफिया तौर पर जानकारी सामने आई है कि आईएसआईएस दक्षिण भारत में दो विदेशियों को मारने का प्रयत्न कर रहा है। आईएसआईएस चाहता है कि हमलों और हत्याओं की दहशत अधिक फैले जिसके लिए इन हत्याओं को आॅनलाईन रिकाॅर्ड करने के निर्देश दिए गए हैं। आईएसआईएस महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक आदि राज्यों में अधिक प्रभावी है।