आईएसआई पर सीआईए चीफ को जहर देने का शक

वाशिंगटन: माना जा है रहा कि पूर्व सीआईए चीफ मार्क केल्टन को पाकिस्तान में जहर दिया गया था. केल्टन ने 2011 में उस छापेमारी का नेतृत्व किया था, जिसमें अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन मारा गया था|

लादेन परिसर में छापेमारी के दो माह बाद स्वास्थ्य सम्बन्धी कारणों से केल्टन को पाकिस्तान से हटाया गया था. वाशिंगटन पोस्ट की एक विशेष खोजी रिपोर्ट के अनुसार केल्टन की पेट की सर्जरी के बाद सुधार हुआ है|

हालाँकि एजेंसी के अधिकारियों का सोचना प्रमाणिक नहीं है फिर भी संभव है कि पाकिस्तान की आईएसआई का इसमें हाथ हो. जबकि पाकिस्तान दूतावास के प्रवक्ता ने इसे मनगढ़ंत बताया है. उधर केल्टन से बार बार अनुरोध के बावजूद भी उन्होंने इंटरव्यू नहीं दिया. उन्होंने फोन पर कहा उनकी बीमारी का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया. केल्टन ने इतना जरुर कहा कि वे पहले व्यक्ति नहीं हैं जिन्हें इस बात का शक हुआ है कि उन्हें जहर दिया गया|

अखबार के अनुसार वर्तमान एवं पूर्व अमेरिकी ख़ुफ़िया अधिकारियों ने कहा आईएसआई का सम्बन्ध पत्रकारों, राजनयिकों और अन्य संभावित विरोधियों के खिलाफ कई षड्यंत्र रचने से रहा है और आईएसआई की केल्टन से दुश्मनी है|

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -