किचन चैंपियन्स 5 में होस्ट बनने के लिए एक्साइटेड हैं अर्जुन, कही ऐसी बात
किचन चैंपियन्स 5 में होस्ट बनने के लिए एक्साइटेड हैं अर्जुन, कही ऐसी बात
Share:

टीवी के कई एक्टर्स हैं जो होस्ट होने के साथ एक शानदार किरदार भी निभाते हैं और उन्ही में शामिल है सुपरस्टार अर्जुन बिजलानी. जी हाँ, अर्जुन को शोहरत 'नागिन' सीरियल से मिली और इन दिनो 'इश्क में मरजावां' के अपने दोनों किरदारों के जरिए वह चर्चा में हैं. आप सभी को बता दें कि जल्द ही अर्जुन मशहूर शख्सियतों के साथ एक किचन शो भी होस्ट करने जा रहे हैं, और इस शो को लेकर हाल ही में उन्होंने बातें की है. जब उनसे पूछा गया कि आपके सारे निशाने सही जा रहे हैं, लेकिन एक साथ इतने निशाने लगाना कितना कठिन होता है? तो उन्होंने जवाब में कहा, ''हां, एक साथ बहुत सारे शोज करना वाकई कठिन होता है लेकिन मैंने किचन चैंपियन के लिए इसलिए हां की क्योंकि यह किसी डेली सोप की तरह नहीं है. इसी बहाने मुझे अपने टाइट शेड्यूल से थोड़ा समय मिल भी जाएगा. मैंने पहले भी शोज़ होस्ट किए हैं तो यह अपने लिए समय निकालने का मुझे ये आसान तरीका लगा.''

वहीं जब उनसे पूछा गया कि, ''कभी आपके ऑन स्क्रीन किरदार ने आपकी असली ज़िंदगी को प्रभावित किया है?'' तो उन्होंने कहा, ''नहीं, बिलकुल नहीं. जब हम सेट पर होते हैं तो एक खास किरदार में होते हैं. जैसे ही वहां से निकलते हैं तो उस किरदार को भी वहीं छोड़ आते हैं. शुरू में तो ये थोड़ा मुश्किल था लेकिन इतने साल के बाद मैं यह करना सीख गया हूं. ऐसा न करना जरूर मेरी निजी ज़िंदगी को प्रभावित कर सकता है. अब मेरे पास एक तरह का ऑन एंड ऑफ बटन है.''

वहीं जब उनसे पूछा गया कि ''किचन चैंपियन्स के पांचवें सीजन की खासियत क्या है?'' तो उन्होंने कहा, ''इसमे दर्शकों के पसंदीदा कलाकार खाना पकाते नज़र आएंगे और सबसे अहम बात ये कि उन्हें जज करेंगे 6 से 7 साल के छोटे बच्चे. अक्सर घर के मर्द काम पर जाते हैं और महिलाएं दोपहर के वक्त टीवी ज़रूर देखती हैं. इस शो में उनको अपने पसंदीदा सितारे इस शो खाना पकाते और खाने से ही मेल खाती प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए नज़र आएंगे.''

रुढिवादी सोच पर आधारित है नया टीवी शो 'प्यार के पापड़'

खतरों के खिलाडी: स्टंट का नाम सुनते ही भारती को आया अटैक, रोईं फूट-फूटकर अब हालत गंभीर!

पहली बार तैमूर से मिली यह टीवी एक्ट्रेस, देखते ही कर बैठी यह काम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -