टीवी की अभिनेत्री ने किया खुलासा, कहा-'मैं माधुरी दीक्षित...
टीवी की अभिनेत्री ने किया खुलासा, कहा-'मैं माधुरी दीक्षित...
Share:

टेलीविजन शो बेगूसराय, थपकी प्यार की, इश्क में मरजावां जैसे धारावाहिकों में काम कर चुकीं जानी मानी अभिनेत्री आलीशा पंवार 'मेरी गुड़िया' धारावाहिक में अहम भूमिका निभा रही हैं। वह बताती हैं, 'मैं इस शो में माधुरी गुजराल का किरदार निभा रही हूं। ये किरदार मेरे लिए बहुत ही अलग है, क्योंकि इसमें बहुत सारे उतार-चढ़ाव और भावनाएं हैं। वह एक प्यार करने वाली बीवी है, और देखभाल करने वाली मां है। वह हमेशा खुश रहती है, और खुलके जीती है। अपनी बेटी से उसे बहुत प्यार है। जब कोई बात उसकी बेटी पर आती है, तो वह साहसी भी बहुत है और लड़ना भी जानती है। मेरे लिए यह किरदार इसलिए भी खास है, क्योंकि मैंने कभी पर्दे पर मां की भूमिका नहीं निभाई। इसकी कहानी इतनी अच्छी थी कि इसने मेरा ध्यान तुरंत अपनी ओर खींच लिया। तब मैंने निर्णय लिया कि मुझे यह करना ही है।'

तो इस शो के लिए आपने मां बनने की प्रेरणा किससे ली? ये पूछने पर अलीशा बताती हैं, 'जब मुझे पता चला कि इस शो में मुझे एक जवान मां का किरदार निभाना है, तो मैंने सबसे पहले अपनी मां को कॉल किया। मां बनने के बारे में मैंने मूल बातें अपनी मां से जानी। इसके साथ मैंने अपने बचपन की एलबम देखी। उसमें मेरी मां और पापा के साथ मेरे फोटोज थे। थोड़ा अंदाजा मुझे उससे भी हुआ। मैं अपने आसपास के माहौल का विश्लेषण करने लगी थी। मुझे बच्चों की मां दिखती थीं। मेरे लिए थोड़ा और आसान था क्योंकि मुझे बच्चे बहुत पसंद हैं। उनके साथ खेलना मुझे बहुत अच्छा लगता है। शायद यही कारण है कि मेरे लिए सबकुछ बहुत आसान हो गया है| '

शिमला से मुंबई तक के अपने सफर का श्रेय अलीशा मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को देती हैं। वह कहती हैं, 'मैं पांच या छह साल की थी तो टीवी पर माधुरी जी को डांस करते हुए देखती थी। इसके साथ मैं और भी चीजें टीवी पर देखती थी, जो मुझे बहुत ज्यादा आकर्षित करती थीं। ये सब देखकर मैं अपनी मां से टीवी की ओर उंगली दिखाकर कहती थी कि मां, मुझे वहां जाना है, मुझे वो करना है। तो उसपर परिवार के सभी हंसते थे। फिर जब मैं धीरे-धीरे थोड़ी बड़ी होती गई, तो अभिनेत्री बनने की मेरे अंदर की इच्छाएं और प्रबल होती गईं। मुझे यही करना था। शायद यह मेरे खून में था। अभिनेत्री बनना मेरी इच्छा नहीं, बल्कि मेरा लक्ष्य था।'

सांसद साध्वी प्रज्ञासिंह ठाकुर विमान में धरने पर बैठी, इस वजह से हुई नाराज

दीपिका पादुकोण ऐसे करती है अपने काम और घर को मैनेज, कहा- 'हम दोनों एक दूसरे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लखनऊ दौरा होगा अहम, इस दिग्गज नेता की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -