दुबई : विदेश जगत से खबर आ रही है की आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने चीन व नार्वे के एक एक नागरिको को बंधक बना लिया है व इनकी रिहाई के लिए फिरोती की मांग दोहराई है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस्लामिक स्टेट संगठन के इन आतंकियों ने नार्वे और चीन के दोनों बंधकों की पीले जम्पशूट में तस्वीर जारी की गई है और लिखा है 'प्रिजनर फॉर सेल'। आतंकी संगठन ने दोनों के नाम, उम्र और पेशे का विवरण देते हुए एक टेलीग्राम नंबर भी जारी किया है।
आतंकी संगठन का कहना है कि जो कोई इन दोनों व्यक्तियों को छुड़ाने के लिए फिरौती देना चाहता है वह संपर्क कर सकता है, नार्वे के पीएम एरना सोलबर्ग ने भी इसकी पुष्टि की है. चीन ने भी इस्लामिक स्टेट आतंकियों के पास अपने नागरिक को बंधक बनाने की बात की पुष्टि की है. तथा नार्वे के पीएम ने फिरौती की की रकम देने से मना कर दिया है।