वाशिंगटन : आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट द्वारा बच्चों को आतंकी संगठन की और आकर्षित करने के लिए एक एप्प जारी किया गया है. एप्प के जरिये IS अरबी वर्णमाला सिखाते हुए. बच्चों को आतंकी बनने की नयी कोशिश कर रहा है.
एप्प में गेम्स और इस्लामी गीतों के जरिये आतंकी गतिविदियो से जुड़े शब्दों की तालीम दी जा रही है. टैंक, बंदूक, रॉकेट, तलवार, मिसाइल और गोली-कारतूस के चित्र एप्प में मौजूद है. जिससे इनके इस्लामिक और अरबी शब्दों के बड़े में जानकारी दी जा रही है. इससे पहले भी IS कई मोबाइल एप्प जारी कर चुका है.
वही दूसरी और IS द्वारा 5 लोगो की गोली मार कर हत्या करने से जुड़ा एक वीडियो जारी किया गया है. 12 मिनट के इस वीडियो में आतंकी भीड़ से 5 लोगो को निकाल कर सर में गोली मार हत्या कर दी जाती है. वीडियो इराक के निनवेह प्रांत का है.