भारत की मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल जिन्होंने अपने शानदार खेल से भारत का नाम रोशन किया है व अभी आगे भी उनके बहुत से महत्वपूर्ण मुकाबले होने वाले है. तथा अब सुनने में आ रहा है कि जल्द ही हमे भारत की यह मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल हास्य से भरपूर मनोरजंक शो 'द कपिल शर्मा शो' की अगली कड़ी में नजर आने वाली हैं।
ऐसा कहा जा रहा है कि सायना मानती हैं कि कॉमेडियन कपिल शर्मा उनके लिए भाग्यशाली हैं। गौरतलब है कि नेहवाल पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2014 के नवंबर महीने में चीन ओपन खिताब जीता था। वह यह खिताब जीतने के पहले इसी महीने में कपिल के पूर्व शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में नजर आई थीं।
ऐसे में सायना ने शो के कलाकारों से यह भी कहा कि मुझे लगता है कि कपिल उनके लिए भाग्यशाली हैं। सायना ने कपिल और उनकी पूरी टीम के साथ अच्छा समय बिताया। शूट से पहले उन्होंने कलाकारों के साथ बातचीत की और कहा कि कपिल उनके लिए भाग्यशाली हैं।