टाइगर सलमान की आने वाली फिल्म होगी Lions of the Sea

फिल्म निर्माता के रूप में सलमान खान अगली फिल्‍म प्रोड्यूस करने के लिए तैयार हो चुके है ,आने वाली सलमान की इस फिल्म में इरफान खान भी होंगे. फिल्म का नाम है Lions of the Sea होगा. आने वाले वर्ष में इस फ़िल्म की शूटिंक की शुरुआत होगी.

बताया जा रहा है की यह फिल्म 'कोमागाटा मारू' के किस्से पर बेस्‍ड होगी और यह फ़िल्म अंग्रेज़ी और हिंदी  दोनों में बनाई जाएगी. इस फ़िल्म की शूटिंग 2017 में शुरू होने जा रही है. हम आपको इस फ़िल्म से सम्बंधित कुछ तथ्य बतला दें कि 'कोमागाटा मारू' एक जापानी जहाज था, जिसमें 340 सिख, 24 मुसलमान, 12 हिन्दुओं ने ब्रिटिश राज के दौरान 1914 में छिपकर कनाडा जाने की कोशिश की थी. इनमें से सिर्फ 24 लोगों को कनाडा में आने की इजाजत मिली थी बाकी सबको भारत भेज दिया गया था.

आज के इस दौर में बॉलीवुड में ऐसी फ़िल्म बहुत अधिक बन रही है.और लोगों का रुझान भी ऐसी फिल्मों को देख्नने के लिए दिखाई दे रहा है.

38वें ‘काहिरा अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल’ में बॉलीवुड का सम्मान

सलमान इस रोल के लिए खुद को फिट नहीं मानते

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -