आईएस का खात्मा, खुशी से झूम उठे इराकी लोग
आईएस का खात्मा, खुशी से झूम उठे इराकी लोग
Share:

नईदिल्ली :  इराकी सेना द्वारा आतंकी संगठन आईएस का खात्मा किया जा रहा है। अभी तक सेना ने इराक के उन शहरों से आतंकियों को खत्म कर दिया है, जिन पर आईएस ने कब्जा कर रखा था। इधर आईएस के खात्मे से इराकी लोग खुशी से झूम उठे। बताया गया है कि इराक के लोग न केवल खुशी मना रहे है वहीं सेना के जवानों से भी हाथ मिलाने के लिये लोग बेताब है।

बीते कई वर्षों से आतंकी संगठन आईएस ने इराक के शहरों में अपना कब्जा कर रखा था। लोग आतंकियों के जुल्म का शिकार हो रहे थे, लेकिन जब से इराकी सेना ने आतंकियों को खदेड़ना शुरू किया, तभी से इराक के लोगों को राहत मिलना शुरू हो गई है। बताया गया है कि इराकी सेना ने हाल ही में मोसुल शहर को भी आईएस से लगभग मुक्त करा लिया है।

जानकारी मिली है कि मोसुल के पास स्थित एक गांव के लोगों ने आतंकियों से आजादी मिलने के बाद अपनी दाढ़ी कटवा ली है। इसके पहले आईएस ने दाढ़ी न कटवाने और हिजाब पहनने के लिये लोगों से कहा था। इसका पालन न करने वाले लोगों को या तो मौत के घाट उतार दिया जाता था या फिर हाथ पैर काट कर पटक दिया जाता था।

मोसुल में घुसी इराकी सेना, आईएस में बढ़ी घबराहट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -