इराक को मिले नए प्रधानमंत्री, मुस्तफा-अल-काधिमी ने आज ली शपथ

बगदाद: प्रधानमंत्री के पद पर नियुक्त हुए मुस्तफा-अल-काधिमी की सरकार ने गुरुवार को संसद में विश्वास मत प्राप्त किया और पिछले पांच महीने से ज्यादा समय से चल रहे सियासी उथल-पुथल का अंत किया। एफे न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सांसदों की तरफ से अल-काधिमी और मंत्रिस्तरीय पदों के लिए उनके 15 उम्मीदवारों को स्वीकृति दे दी है। 

इन विभागों में रक्षा व आंतरिक विभाग भी शामिल है, जबकि चार अन्यों को खारिज कर दिया गया है। इसके साथ ही तेल व विदेश मंत्रालयों के प्रमुख पद के नामांकितों के चुनाव को अभी के लिए टाल दिया गया है। बता दें कि इराक पिछले दिनों तमाम विरोध प्रदर्शनों के चलते बड़े आर्थिक, सियासी और संस्थागत संकट का सामना कर रहा है, जिसमें 500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। 

वहीं, इस बीच कोरोना महामारी की वजह से सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल की स्थिति उत्पन्न हुई है। इस सबके बीच नए प्रधानमंत्री देश की कमान  संभालेंगे। संसद सत्र में उपस्थित 329 सदस्यों में कुल 266 मतों को प्राप्त करने के बाद अल-काधिमी और उनके 15 चयनित कैबिनेट मंत्रियों ने अपने-अपने पदों की शपथ ग्रहण की है।

अमेरिका में गहराया रोज़गार संकट, अप्रैल में गई 2 करोड़ लोगों की नौकरी !

इटली ने किया कोरोना वैक्सीन बनाने का दावा, टेस्टिंग में मिले सकारात्मक परिणाम

24 घंटों में 2000 से अधिक मौतें, अमेरिका में 70 हज़ार के पार पहुंचा मरने वालों का आंकड़ा

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -