जम्मू: पिछले कुछ दिन पहले ही जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद ईरान उन मुल्कों में था, जिसने इस फैसले का खुलकर विरोध किया था. इस तरह वह पाकिस्तान के विरोध के साथ दृढ़ता से खड़ा था. इसके बावजूद पाकिस्तान अमेरिका और ईरान के संघर्ष में तेहरान का खुलकर समर्थन नहीं कर पा रहा है. आखिर इसके पीछे पाकिस्तान की बड़ी मजबूरी क्या हो सकती है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बात पता चला है कि यह एक दिलचस्प कूटनीतिक मामला है.पाकिस्तान द्वारा ईरान का खुलकर समर्थन न दिए जाने के पीछे उस देश का नाम है, जिसके चलते पाक चाह कर भी ईरान का समर्थन नहीं दे सकता है. आइए हम आपको बताते हैं पाकिस्तान की उस विवशता को, उसकी लाचारी को.
तेहरान-वाशिंगटन संघर्ष में सऊदी अरब निशाने पर: वहीं इस बात का पता चला है कि ईरान और वाशिंगटन के बीच बढ़ते तनाव में सऊदी अरब भी तेहरान के निशाने पर है. इस समीकरण से पाकिस्तान बहुत अच्छे से वाखिब है. अगर तनाव से दोनों मुल्कों के बीच युद्ध जैसे हालात बने तो तेहरान सऊदी को छोड़ने वाला नहीं है. इस सत्य को पाकिस्तान कभी बर्दास्त नहीं कर सकेगा. क्योंकि सऊदी अरब और पाकिस्तान की गाढ़ी दोस्ती दुनिया में जगजाहिर है. वहीं यह भी कहा जा रहा ही कि दूसरे, सऊदी का अमेरिका के साथ काफी करीबी हित जुड़े हुए हैं. अमरीका ने अगर ईरान में किसी भी तरह का हमला किया या युद्ध जैसे हालात पैदा किए तो उसका नुक़सान सऊदी अरब को सबसे ज़्यादा होगा. ईरान सऊदी अरब को जरूर निशाने पर लेगा, जिससे अमरीका के हित जुड़े हुए हैं. कई अमेरिकी सैन्य अड्डे सऊदी में हैं. ऐसे में पाकिस्तान किसी हाल में सऊदी को संकट में नहीं डाल सकता.
शहडोल जिला अस्पताल में पांच नवजात की मौत, शिवराज चौहान ने सरकार पर उठाए सवाल
कमिश्नर के आने से पहले जलाई जा रही थीं SSP ऑफिस की फाइलें, उच्च स्तरीय जांच के आदेश जारी
एक ही दिन दो सगे भाइयों का क़त्ल, एक को मारी गोली तो दूसरे को घोंपा चाक़ू