ईरान और अमेरिका ने तनाव चरम पर, रूस ने की ड्रोन गिराए जाने की पुष्टि
ईरान और अमेरिका ने तनाव चरम पर, रूस ने की ड्रोन गिराए जाने की पुष्टि
Share:

मॉस्को: रूस के सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष ने कहा है कि पिछले सप्ताह ईरान ने जो अमेरिकी ड्रोन को मार गिराया था, वह ईरानी हवाई क्षेत्र में था. रूसी संवाद समितियों की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी सुरक्षा परिषद के चीफ निकोलाई पात्रुशेव ने यरूशलम में कहा है कि, ‘रूसी विदेश मंत्रालय से मुझे सूचना मिली है कि यह (अमेरिकी) ड्रोन ईरान की हवाई क्षेत्र में था.’ 

पात्रुशेव अमेरिका और इजराइल के अधिकारियों के साथ वार्ता करने के लिए यरूशलम में हैं. 19 जून को ईरान ने अमेरिकी जासूसी ड्रोन को मार गिराया था और इसके बाद से दोनों देशों में तनाव चरम पर है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसका बदला लेने के लिए ईरान पर हमला करने का निर्देश जारी किया था, किन्तु बाद में इसे रद्द कर दिया गया. ईरान ने जोर देते हुए कहा है कि ड्रोन ने हरमुज के स्ट्रेट में उसके वायुसीमा का उल्लंघन किया था, किन्तु पेंटागन ने ईरान के क्षेत्र में इसके प्रवेश से मना कर दिया था .

वहीं ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी ने मंगलवार को कहा है कि विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ समेत ईरान के शीर्ष अधिकारियों के विरुद्ध नए अमेरिकी प्रतिबंध दर्शाते हैं कि वाशिंगटन वार्ता की पेशकश पर ‘झूठ’ बोल रहा है.  टेलीविजन पर सीधे प्रसारित हो रही मंत्रियों के साथ बैठक में रूहानी ने कहा है कि,‘आप विदेश मंत्री पर बैन लगाते हैं और वार्ता का भी आह्वान करते है? साफ़ है कि आप झूठ बोल रहे हैं.'

US के प्रतिबंधों का ईरान ने उड़ाया मज़ाक, ट्रम्प को कहा 'मानसिक विक्षिप्त'

इंग्लैंड में इस वजह से 36 साल पहले बदल गया था भारतीय क्रिकेट का इतिहास

भारत और न्‍यूजीलैंड में शुरू हुई पांइट्स टेबल पर नंबर वन बनने की जंग, पढ़े पूरी रिपोर्ट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -