IPL2018 : अब तेरा क्या होगा स्मिथ ?
IPL2018 : अब तेरा क्या होगा स्मिथ ?
Share:

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में गेंद से छेड़खानी के विवाद में फंसे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ को ICC  ने कम सजा देकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री जरुर कर ली है, मगर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम राजस्थान रॉयल्स ने बयान जारी कर कहा है कि उसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के निर्देश का इंतजार है. इस विवाद के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने स्मिथ को तीसरे टेस्ट मैच में बाकी के बचे दो दिनों के लिए कप्तानी से हटा दिया है और टिम पेन को कप्तान नियुक्त किया है. स्मिथ राजस्थान रॉयल्स के भी कप्तान हैं.

फ्रेंचाइजी ने एक बयान जारी कर कहा है कि वह स्मिथ पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के निर्देश का इंतजार करेगी. एजेंसी के मुताबिक फ्रेंचाइजी के कार्यकारी चेयरमैन रंजीत बर्ठाकुर ने एक बयान में कहा है, 'हमें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में गेंद से छेड़छाड़ विवाद के बारे में पता चला है. हम इस मामले में कुछ भी फैसला लेने से पहले बीसीसीआई के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'हम इस तरह के किसी भी कदम को बर्दाश्त नहीं करेंगे जिसे खेल भावना को नुकसान पहुंचाया जाए. इस मामले में हमारी जीरो टोलेंरेंस पॉलिसी हर किसी के लिए समान है.'

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा ,‘अब गेंद राजस्थान राॅयल्स के पाले में है. स्मिथ ने युवाओं को गेंद से छेड़खानी की अनुमति देकर बेईमानी की है. उसने खराब उदाहरण पेश किया है, लेकिन राॅयल्स टीम का वह अहम अंग है.’ उन्होंने कहा ,‘राजस्थान इस बार किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहेगा. स्मिथ अगर सिर्फ बतौर बल्लेबाज खेले तो कप्तानी किसी और को सौंपी जा सकती है.’ IPL2018 में डेविड वार्नर को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे है 

बॉल टेम्परिंग: आईसीसी के पक्षपात से नाखुश हरभजन

खेल में बेईमानी स्मिथ सहित इन कंगारुओं की पुरानी फितरत

स्मिथ को कप्तानी से जल्द हटाया जाए- ऑस्ट्रेलियाई सरकार

स्टीव स्मिथ ने दिया कप्तानी से इस्तीफा

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -