हैदराबाद: हैदराबाद ने बेहतरीन बॉलिंग का प्रदर्शन कर गुजरात लॉयन्स को बहुत कम स्कोर पर रोक दिया है हैदराबाद की तरफ से मुस्तफिजुर रहमान ने और भुवनेस्वर कुमार ने दो दो विकिट लिए और बहुत ही किफायती बॉलिंग की.इससे पहले हैदराबाद ने टॉस जीत कर पहले बॉलिंग का फैसला किया था जो की सही साबित होने की राह पर है !
गुजरात के लॉयन्स बेटिंग में ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके और पूरी की पूरी टीम बीस ओवरों में केवल 126 रन ही बना पाई जो की हैदराबाद की बैटिंग लाइन-अप के सामने बोना सा साबीत हो रहा है गुजरात लॉयन्स की तरफ से एरॉन फिंच ने सबसे ज्यादा नॉट आउट 51 रन बनाय बाकि सब खिलाडी सस्ते में आउट हो गए !
अब देखना यह होगा की हैदराबाद क्या कमाल दिखाता है स्कोर छोटा है और हैदराबाद टीम के ओपनर्स फॉर्म में है और साथ ही यह भी ध्यान में रखना होगा की गुजरात भी बड़ी टीम है जो कभी भी उलट फेर कर सकती है !