आज आईपीएल के इस महा मैच में भिड़ेंगे दो पडोसी
आज आईपीएल के इस महा मैच में भिड़ेंगे दो पडोसी
Share:

नई दिल्ली: 2013 और 2015 में विजेता रही मुंबई इंडियंस को आईपीएल के फाइनल में जगह मिल गई है, और आज शाम आठ बजे से उनका मुकाबला राइजिंग पुणे सुपरजायन्ट्स ने होना है. आईपीएल के दस साल के इतिहास में ऐसा दूसरी बाद हो रहा है जब दो पड़ोसी आपस में भिड़ेंगे. इससे पहले 2011 में चेन्नई और बेंगलुरू फाइनल मे पहुंचे थे. जिसमे बेंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा था.  

यहां यह कहना मुश्किल होगा कौन सी टीम आईपीएल 10 के इस ख़िताब को हासिल करेगी है क्योकि दोनों ही टीमों के पास जाबाज़ खिलाडी है, मुंबई टीम आईपीएल के फाइनल को 2 बार जीत चुकी. आइये नज़र डालते है मुंबई की इस आईपीएल की फाइनल शीट पर

1. 2010 फाइनल : चेन्नई-मुंबई, चेन्नई 22 रनों से जीती
2. 2013 फाइनल : मुंबई-चेन्नई, मुंबई 23 रनों से जीती
3. 2015 फाइनल : मुंबई-चेन्नई, मुंबई 41रनों से जीती
4. 2017 फाइनल : मुंबई-पुणे

यह रहे चुके मुंबई टीम के जाबाज़ बल्लेबाज 

1. रोहित शर्मा (2011-2017), 113 मैच, 3013 रन, 33.47 औसत, 109*बेस्ट 
2. अंबति रायुडू (2010-2017), 113 मैच, 2404 रन, 27.31 औसत, 81* बेस्ट
3. के. पोलार्ड (2010-2017), 122 मैच, 2336 रन, 29.20 औसत, 78* बेस्ट
4. सचिन तेंदुलकर (2008-2013), 78 मैच, 2334 रन, 24.83 औसत, 100* बेस्ट

दिसंबर में शुरू होगी बंगाल प्रीमियर लींग

भाई जैसा कोई दोस्त नहीं: सचिन तेंदुलकर

जाहिर तौर पर मैं किंग हूं: क्रिस गेल

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -