जिस टीम से निकाले गए, अब उसी टीम के खिलाड़ियों को गेंदबाज़ी सिखाएंगे सोढ़ी
जिस टीम से निकाले गए, अब उसी टीम के खिलाड़ियों को गेंदबाज़ी सिखाएंगे सोढ़ी
Share:

IPL फ्रैंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार यानी 2 जनवरी 2020 को न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी को 2020 सत्र के लिए अपना स्पिन सलाहकार नियुक्त किया गया है. वहीं दिसंबर में हुई IPL नीलामी से पहले ही फ्रैंचाइजी ने उन्हें रिलीज किया था. जंहा फ्रैंचाइजी के साथ इस नई भूमिका में 27 साल के सोढ़ी गेंदबाजी कोच साईराज बहुतुले और मुख्य परिचालन अधिकारी जेक लुश मैक्रम के साथ काम करेंगे. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोढ़ी ने 8 IPL मैचों में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व किया है और 6.69 के इकॉनामी रेट से 9 विकेट चटकाए हैं. वहीं जब उनसे इस बारें में पुछा गया तो उन्होंने बयान में कहा कि रॉयल्स के लिए दो सत्र खेलने के बाद फ्रेंचाइजी से जुड़े सभी लोगों के साथ मेरा तालमेल बढ़ गया है जो मेरे लिए काफी मददगार रहे हैं. जंहा इसलिए रॉयल्स प्रबंधन द्वारा इस मौके की पेशकश किए जाने के बाद मैंने दोबारा नहीं सोचा. सोढी ने न्यूजीलैंड के लिए 40 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में 47 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने 17 टेस्ट और 31 वन-डे भी खेला हैं.

राजस्थान रॉयल्स की टीम: जोस बटलर, स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, मनन वोहरा, रॉबिन उथप्पा, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, रियान पराग, डेविड मिलर, बेन स्टोक्स, महिपाल लोमरोर, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, मयंक मारकंडे, अनिरुद्ध जोशी, जोफ्रा आर्चर, अंकित राजपूत, वरुण आरोन, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, ओशाने थॉमस, टॉम करन, एंड्रयू टाई.

राजस्थान रॉयल्स ने इन खिलाड़ियों को इस बार के ऑक्शन में खरीदा: वहीं खबर मिली है कि टॉम करन, एंड्र्यू टाई, अनिरुद्ध जोशी, ओशाने थॉमस, डेविड मिलर, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह, अनुज रावत, यशस्वी जायसवाल, जयदेव उनादकट और रॉबिन उथप्पा. राजस्थान के पर्स में अभी भी 14 करोड़ 75 लाख रुपये बचे हैं.

धोनी बने वन डे टीम और टी 20 के कप्तान, हर जगह छाया विराट का नाम

इंग्लैंड के इस चैंपियन क्रिकेटर ने कहा, बीमार पिता को ठीक करने के लिए सारी कामयाबी कुर्बान...

जल्द ही नेहरू स्टेडियम को निजी हाथों सौपने की तैयारी जारी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -