IPL 2018: तीसरी जीत की तरफ बढ़ती किंग्स इलेवन पंजाब
IPL 2018: तीसरी जीत की तरफ बढ़ती किंग्स इलेवन पंजाब
Share:

आईपीएल सीजन 11 के 16वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने-सामने है. इस मैच में पंजाब ने निर्धारित 20 ओवरो में 3 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए. इस मैच में ओपनर क्रिस गेल ने सीजन का पहला तूफानी शतक लगते हुए 103 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 11 छक्के और 1 चौके जमाया. फ़िलहाल इस मैच में हैदराबाद की स्थिति काफी नाजुक नजर आ रही है. हैदराबाद को लगभग 15 रन प्रति ओवर के हिसाब से रन चाहिए.

17 ओवरों के बाद टीम का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 133 रन हो हो गया है. फ़िलहाल क्रीज पर पांडे (35) और हुड्डा (5) रन बना कर टिके हुए है. इससे पहले पंजाब के कप्तान अश्विन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. पंजाब की और से क्रिस गेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल का शतक जड़ा.

हैदराबाद की तरफ से भुवनेश्वर कुमार, क्रिस जॉर्डन और सिद्धार्थ कौल को 1-1 विकेट लिया. बता दें कि पंजाब ने अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया है. जबकि हैदराबाद ने भी टूर्नामेंट में अब तक अपने सभी तीनों मैच जीते हैं और आज उसकी कोशिश जीत का चौका लगाने की होगी.

 

IPL 2018 LIVE : पंजाब के सामने लड़खड़ाई हैदराबाद

IPL 2018 LIVE : 15 मैचों के बाद हुआ यह कारनामा, SRH को मिला 194 का लक्ष्य

इस तरह चार दिशाओं में आदि शंकराचार्य ने बनाये मठ

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -