पुणे : मुंबई चे राजे ने तीसरे और चौथे क्वार्टरों में बेहतरीन वापसी करते हुए पारले-जी इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग के पहले सीजन के तीसरे और अंतिम चरण के मैच में शनिवार को हरियाणा हीरोज को 69-53 से हरा दिया। लीग में यह किसी भी टीम द्वारा बनाया गया अब तक का सर्वोच्च स्कोर है।
वर्ल्ड कप 2019: धोनी की माँ बोलीं - मेरा बेटा जीतकर ही आएगा, देखें तस्वीरें
ऐसा रहा पूरा मुकाबला
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई की 10 मैचों में यह चौथी जीत है। वहीं, हरियाणा को 10 मैचों में सातवीं हार का सामना करना पड़ा है। मुंबई ने चार क्वार्टरों के इस मैच में हरियाणा को 16-17, 8-14, 23-7, 22-15 से मात दी। मुंबई के लिए महेश मगडम ने 18 जबकि हरियाणा की ओर से सतनाम सिंह ने 13 अंक लिए।
Ford Ecosport पर मिल रहा बम्पर डिस्काउंट, ये है ऑफर प्राइस
इन तरह अपने नाम किया मुकाबला
इसी के साथ लीग के इस 38वें मैच के पहले क्वार्टर में मुंबई की टीम ज्यादातर दो या तीन अंकों से आगे थी। लेकिन हरियाणा ने अंतिम मिनटों में सुपर टैकल के जरिए 13-13 से बराबरी हासिल कर ली। हरियाणा की टीम ने इसके बाद से सुपर टैकल के माध्यम से दो अंक हासिल कर लिया और पहला क्वार्टर 15-14 से अपने नाम कर लिया। दूसरे क्वार्टर में हरियाणा ने मुंबई को ऑलआउट करके अपनी बढ़त को 24-18 कर दिया। हालांकि मुंबई ने इसके बाद अच्छी वापसी कर ली और एक समय स्कोर 24-25 पर ला दिया था।
भारत ए के सामने अब धीमी पड़ने लगी श्रीलंका ए की रफ़्तार
कैटरीना को छोड़ पिता-बहन के साथ निकल पड़े सलमान, किया भारत का प्रमोशन
World Cup 2019 : तूफानी गेल ने विश्व कप में बनाया एक और शानदार रिकॉर्ड