आज से ये iPhones, iPads नहीं करेंगे काम, जानिए वजह
आज से ये iPhones, iPads नहीं करेंगे काम, जानिए वजह
Share:

Apple ने पिछले दिनों अपने सपोर्ट पेज पर यूजर्स को आगाह किया था कि अगर उनके पास पुराने iPhones या iPads हैं तो वे iOS 10.3.4 वर्जन में अपने डिवाइस को अपडेट कर लें। आज यानि 3 नवंबर UTC 12:00am (भारत में 5:30am) से अगर पुराने iPhones या iPads को इस वर्जन में अपडेट नहीं करते हैं तो उनके डिवाइस में App Store, iCloud काम नहीं करेंगे. पिछले दिनों कंपनी ने iPhone 5 और पुराने डिवाइसेज को अपडेट करने के लिए कहा था.

भारत में जल्द लॉन्च होने वाली है स्मार्ट नेम प्लेट, आसान होगा इन चीजों का भुगतान

अपने बयान में Apple ने अपने स्टेटमेंट में कहा ‘3 नवंबर 2019 के 12:00 am UTC से पहले iPhone 5 के यूजर्स को अपने डिवाइस को iOS अपडेट करने की जरूरत होगी. इसकी वजह डिवाइस के लिए एक्यूरेट GPS लोकेशन को रोल आउट करना है, ताकि यूजर्स को सही समय और तारीख मिल सके. सही GPS लोकेशन की वजह से यूजर्स को App Store, iClous, ई-मेल और वेब ब्राउजिंग करने में कोई परेशानी नहीं होगी.’

कहा से आते है ये जासूसी वाले एप, क्या है इनकी पहचान, जाने यंहा

iPhone 5 यूजर्स को अपने डिवाइस को iOS 10.3.4 वर्जन के साथ अपडेट करने की जरूरत है, इसके बाद ही वे App Store, iClous जैसी सर्विसेज को एक्सेस कर सकेंगे। GPS टाइम रोल ओवर को अन्य GPS इनेबल्ड डिवाइसेज के लिए 6 अप्रैल 2019 को ही रिलीज कर दिया गया था. केवल iPhone 5 और पुराने डिवाइसेज के लिए इस रोल ओवर को रिलीज नहीं किया गया था. अगर, कोई यूजर अपने फोन में अपडेट्स 3 नवंबर को दिए गए नियत समय से पहले इंस्टॉल नहीं करते हैं तो वे iMac के जरिए अपने डिवाइस को अपडेट कर सकेंगे.

इस प्रकार करें डाउनलोड 

iPhone 5 यूजर्स अपने डिवाइस को अपडेट करने के लिए सबसे पहले सेटिंग्स ऑप्शन पर टैप करेंगे.इसके बाद जनरल ऑप्शन पर जाएंगे और वहां अबाउट ऑप्शन पर टैप करना होगा. अबाउट पर टैप करते ही डिवाइस नए अपडेट को चेक करेगा और यूजर को iOS 10.3.4 वर्जन का अपडेट मिलेगा. अगर, कोई यूजर नियत समय के बाद अपने डिवाइस को अपडेट करना चाहते हैं तो वो अपने iMac में इस वर्जन को डाउनलोड करके इसे अपने डिवाइस में इंस्टॉल कर सकेगें.

ग्राहकों के लिए बड़ा धमाका 10,000 से भी कम रेंज में मिल रहे है ये स्मार्टफोन्स

यूजर्स को बड़ा झटका, इस एप को करें जल्द अपडेट, वरना हो जायेगा डाटा हैक

लॉन्च हुआ tiktok का नया फोन, मिलेंगे यह फीचर्स

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -