21 दिन के लॉकडाउन में इस प्रोडक्ट की मांग में आई तेजी
21 दिन के लॉकडाउन में इस प्रोडक्ट की मांग में आई तेजी
Share:

भारत की सरकारी कंपनी Indian Oil Corp (IOC) के चेयरमैन संजीव सिंह ने कहा है कि भारत में Petrol, Diesel और कुकिंग गैस (LPG) की पर्याप्त उपलब्धता है. उनका यह बयान काफी अहमियत रखता है कि देश अभी 21 दिन के लॉकडाउन का सामना कर रहा है और कुकिंग गैस की मांग में अचानक भारी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. सिंह ने कहा कि सभी प्लाट्ंस एवं सप्लाई लोकेशन चालू हैं. 

कोरोना संकट के बीच ही 10 बैंकों का विलय करेगी सरकार, बनेंगे चार बड़े बैंक

इस मामले को लेकर सिंह ने कहा कि देश में ईंधन की कोई कमी नहीं है और ग्राहकों को अफरा-तफरी में एलपीजी रिफिल की बुकिंग करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआइ से कहा, ''हमने पूरे अप्रैल महीने और उसके बाद भी सभी तरह के ईंधन की जरूरत का आकलन किया है. मांग को पूरा करने के लिए हमारे रिफाइनरी काम कर रहे हैं. इसके अलावा सभी बल्क स्टोरेज प्वाइंट्स, एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप और पेट्रोल पंप सामान्य तरीके से काम कर रहे हैं.'' 

विदेशी मुद्रा भंडार पर 'कोरोना' का असर, आई 12 साल की सबसे बड़ी गिरावट

अपने बयान में आगे सिंह ने कहा कि अधिकतर कार और दोपहिया वाहनों के नहीं चलने से पेट्रोल की मांग में मार्च में आठ फीसद, डीजल की डिमांड में 16 फीसद की कमी दर्ज की गई. इसी के साथ एटीएफ की मांग में 20% की कमी आई है. उन्होंने कहा, 'एलपीजी की खपत में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है और हम सभी ग्राहकों तक सेवा पहुंचा रहे हैं. लॉकडाउन के बाद से एलपीजी रिफिल की डिमांड में 200 फीसद से अधिक का उछाल देखने को मिला है.'उन्होंने कहा, ''घबराहट में आकर बुकिंग की जरूरत नहीं है. मांग पूरी करने के लिए हमारे पास पर्याप्त स्टॉक है.''

गिरावट में उठाना है फायदा तो, इन फंड्स में लगाए पैसा

शेयर बाजार : इस सिद्धांत के बल पर नुकसान से बचाएं अपना पोर्टफोलियो

लॉकडाउन के दौरान कंडोम की बिक्री बढ़ी, बाज़ार में हुई किल्लत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -