Make In India : क्या निवेशकों के लिए सजेगा चैपाटी, फैसला करेगी सुप्रीम कोर्ट
Make In India : क्या निवेशकों के लिए सजेगा चैपाटी, फैसला करेगी सुप्रीम कोर्ट
Share:

मुंबई : 13 फरवरी को मुंबई के लोकप्रिय बीच, चौपाटी बीच पर विदेशी निवेशकों को लुभाने हेतु आयोजन किया जाना था। मगर अब इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्णय लिए जाने की बात तय हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में 13 फरवरी से मुंबई में 6 दिवसीय निवेशक सम्मेलन प्रारंभ होगा। मगर अब इस आयोजन पर तलवार लटकी नज़र आ रही है।

उल्लेखनीय है कि बीते सप्ताह उच्च न्यायालय ने सम्मेलन को चौपाटी के बीच होने वाले आयोजन को लेकर महाराष्ट्र सरकार की इच्छा पर पानी फेर दिया। मिली जानकारी के अनुसार मेक इन इंडिया अभियान के अंतर्गत इस कार्यक्रम में 10 हजार लोगों के भाग लेने की संभावना जताई जा रही है। 

कार्यक्रम में महाराष्ट्र सरकार निवेशकों के सामने मुंबई को आर्थिक अवसरों से संपन्न सांस्कृतिक केंद बताने का प्रयास करेगी। बाॅलीवुड के शीर्ष कला निर्देशक नितिन देसाई को विशेषतौर पर सेट लगाने हेतु आमंत्रित किया गया है। एक समाचार पत्र में यह कहा गया कि यहां कार्निवाल की तरह आयोजन होगा। इस दौरान समूचा शहर आनंद में होगा। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -