काले जादू में उपयोग होने वाले उल्लू के बारे में जानिए कुछ रोचक तथ्य
काले जादू में उपयोग होने वाले उल्लू के बारे में जानिए कुछ रोचक तथ्य
Share:

वैसे तो इस धरती पर पक्षियों की ढेरों प्रजातियां पाई जाती है, लेकिन इन ढेरों प्रजातियों में उल्लू एक ऐसी प्रजाति है जिसके बारे में कई जगह तरह-तरह के चौंकाने वाले उल्लेख भी किये गए है. वैसे तो उल्लू रात में ही निकलता है, रात में अचानक से कभी उल्लू हमारे घर की छतों पर कॉलोनियों में आ जाते है, जिससे आम इंसान उससे डर भी जाता है, ऐसे में बताते है आपको उल्लू के बारे में कुछ रोचक तथ्य जिनके बारे में शायद आप न जानते हो...

1. धरती पर उल्लू की 200 प्रजातियां पाई जाती है, उल्लू अंटार्कटिका को छोड़कर सभी जगह पाए जाते है. 

2. उल्लू अपनी गर्दन को पीछे की तरफ 270 डिग्री के एंगल से घुमा कर, बिना बॉडी को हिलाए गर्दन पीछे करके आपको देख सकता है. 

3. उल्लू छोटे से लेकर काफी बड़े आकर में भी पाए जाते है, खोज में पता चला है कि धरती का सबसे छोटा उल्लू 31 ग्राम का है इसकी लम्बाई 5 इंच है. इस उल्लू का नाम 'ELF' है. दूसरी ओर दुनिया का सबसे बड़ा उल्लू 'Great Horned' है, इसकी पंखों की 5 फ़ीट है वहीं इसका वजन 2.5 किलो है. 

4. UK में आप उल्लू को पाल सकते है लेकिन USA में नहीं. वहीं भारत में उल्लू का शिकार करना भी गैरकानूनी है. 

5. उल्लू को अगर आप खरीदना चाहते है तो भारत में इसकी कीमत जानकार आप हैरान हो जाएंगे, दरअसल भारत में एक उल्लू करीब 60000 रुपए में बिकता है.यहाँ इसका उपयोग कई लोग काला जादू, जुआ खेलने आदि में करते है, वहीं मलेशिया में आजकल उल्लुओं को खाने का रिवाज़ चल पड़ा है. 

68 साल उम्र में लिया स्कूल में दाखिला

यहाँ की महिलाएं नहीं पहनती हैं ब्लाउज

मुखाग्नि में शव की खोपड़ी पर क्यों दी जाती चोट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -