कल यानि बीते गुरुवार को इंटेक्स और मीडियाटेक ने मिलकर नई आईरिस्ट जूनियर और आईरिस्ट प्रो स्मार्टवॉच को लांच किया है. बता दे कि इस लॉन्चिंग को नई दिल्ली में आयोजित दूसरे स्मार्ट सिटीज़ इंडिया 2016 एक्सपो में अंजाम दिया गया है. जहाँ इंटेक्स आईरिस्ट जूनियर की कीमत 3,999 रुपये बताई जा रही है तो वहीँ आईरिस्ट प्रो की कीमत अभी नहीं बताई गई है.
इंटेक्स ने इस मामले में यह दावा पेश किया है कि आईरिस्ट जूनियर किसी भारतीय ब्रांड की "इंटरनेट ऑफ थिंग्स" पर आधारित पहली वियरेबल डिवाइस है.
फीचर्स :
आईरिस्ट जूनियर
* मीडियाटेक MT6261 प्रोसेसर
* जीपीएस कनेक्टिविटी
* 0.96 इंच का टीएफटी डिस्प्ले
* वज़न 48.5 ग्राम
* IP 65 सर्टिफाइड.
* 580 एमएएच की बैटरी
आईरिस्ट प्रो
* मीडियाटेक MT2502 प्रोसेसर.
* वाटर रेसिस्टेंस और ब्लूटूथ 4.0
* एंड्रॉयड 4.4 किटकैट और इसके बाद वाले एंड्रॉयड ओएस वर्ज़न