जम्मू कश्मीर में आज से 2 दिन तक बंद रहेगी इंटरनेट सर्विस
जम्मू कश्मीर में आज से 2 दिन तक बंद रहेगी इंटरनेट सर्विस
Share:

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में राज्य सरकार ने शुक्रवार सुबह से शनिवार शाम तक इन्टरनेट सेवाओं को बंद करने का आदेश दिया. सरकार को डर है कि ईद के मौके पर असामाजिक तत्वों द्वारा इन्टरनेट का दुरुपयोग करके किसी अप्रिय घटना को अंजाम न दे दें. गौरतलब है कि वैसे ही गोमांस की पर पाबंदी को लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई है. कश्मीर पुलिस महानिरीक्षक ए जे एम गिलानी ने एक आदेश जारी कर सभी टेलिकॉम कंपनियों को आज सुबह पांच बजे से शनिवार रात 10 बजे तक इन्टरनेट सेवाएं बंद करने के निर्देश दिए हैं. 

क्या है आदेश ?

आदेश में कहा गया है कि ‘‘असामाजिक तत्वों द्वारा ईद के मौके पर इन्टरनेट सेवाओं GPRS, 2G, 3G के दुरूपयोग की आशंका, जिससे कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है, इसके चलते सभी टेलिकॉम कमोनियों को आप 25 सितंबर से सुबह 5 बजे से लेकर 26 सितंबर की शाम 10 बजे तक GPRS, 2G ,3G व अन्य सभी इन्टरनेट सेवाएँ बंद करने के निर्देश दिए हैं. 

गौरतलब है कि उच्च न्यायालय द्वारा गोहत्या एवं गोमांस की बिक्री पर रोक लगाने के चलते यहाँ सांप्रदायिक दंगे भड़कने का डर है. कल अलगाववादी संगठनों ने कहा है कि वे अदालती आदेश नहीं मानेगे.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -