इंटरनेट की खुली दुनिया मासूमों को कर रही मानसिक बीमार
इंटरनेट की खुली दुनिया मासूमों को कर रही मानसिक बीमार
Share:

पिछले दिनों हमारे सामने कुछ ऐसे मामले सामने आए जिनमे कच्ची उम्र के बच्चे मर्डर जैसे संगीन क्राइम के दोषी पाए गए तो कुछ मामले ऐसी भी आए जिनपर यकीन करना भी मुश्किल है. हाल ही में देश की राजधानी दिल्ली से एक ऐसा मामला सामने आया था जिसमे पांचवी में पढ़ने वाला बच्चा अपनी से कम उम्र की बच्ची के साथ सेक्सुअल असॉल्ट जैसी घटना को अंजाम देने का दोषी पाया गया था. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर ऐसी कौन सी वजह है जो इन बच्चों से इसकी मासूमियत छीन इन्हे हैवानियत की तरफ धकेल रही है.

इस विषय पर एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान बीएलके हास्पिटल के सीनियर साइकेट्रिस्ट डॉक्टर मनीष जैन ने कहा कि, 'ये सच है कि बच्चे उम्र के मुकाबले जल्दी बड़े हो रहे हैं, बच्चों का बचपना खत्म हो जा रहा है उनकी मासूमियत समय से पहले ही खत्म हो रही है आज बच्चे की जिद पूरी ना होना उसे बर्दाश्त नहीं होता'. इस मामले में इंटरनेट की खुली दुनिया को काफी हद तक दोषी मानते हुए डॉ जैन कहते है कि 'मोबाइल और इंटरनेट ने बच्चों को एक नई दुनिया का एक्सेस दे दिया है यहां से बच्चे काफी कुछ अच्छा सीखते हैं तो कभी-कभी ऐसा भी जो नहीं सीखना चाहिए, इंटरनेट और मोबाइल ने बच्चों को ऐसी जगह भी एक्सेस दे दिया है जो उन्हें इस उम्र में नहीं मिलना चाहिए.'

डॉ मनीष जैन बच्चों के प्रति मां-बाप के बदलते पालन पोषण को इसका एक बड़ा कारण मानते हुए कहते है कि, 'आज के समय में पैरेंटिंग में बदलाव भी बड़ा कारण है आज मां और बाप दोनों वर्किंग है तो उसका भी बड़ा असर पड़ता है. बच्चे को जितना वक्त मां और बाप की तरफ से मिलना चाहिए वह नहीं मिल पा रहा है और यही वजह है कि जो भावनात्मक लगाव उनका और परिवार का होना चाहिए वह नहीं हो पा रहा है.'

डॉ मनीष जैन बताते है कि, 'जब कोई नाबालिक बुरी तरह से किसी की हत्या कर देता है या सात आठ साल का बच्चा किसी छोटी बच्ची के साथ उसका सेक्सुअल असॉल्ट करता है तो यह तय है कि इस तरह की वारदात बच्चे ने कहीं देखी है या उसके साथ हुई है तभी वह ऐसा कर पाया है इसलिए बच्चों के व्यवहार को ध्यान से आब्सर्व करिए और अगर उसने आपको कुछ अनोखा या हद पार करने वाला लगे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.'

 

ग्रामीण महिलाओं के विकास के लिए साथ आए गूगल-टाटा

लॉन्च हुआ बेहद सस्ता और दमदार स्मार्टफोन

नए साल पर क्वालकॉम देगी बड़ा तोहफा

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -