श्रीनगर: अंतरराष्ट्रीय हाफ मैराथन में लगे PAK समर्थित नारे, मची भगदड़
श्रीनगर: अंतरराष्ट्रीय हाफ मैराथन में लगे PAK समर्थित नारे, मची भगदड़
Share:

श्रीनगर : भारत के जम्मू कश्मीर से आ रही खबर के मुताबिक श्रीनगर में रविवार को आयोजित होने वाली पहली अंतरराष्ट्रीय हाफ मैराथन में जो की 21 किलोमीटर के दायरे में थी तथा इस पहली अंतरराष्ट्रीय हाफ मैराथन के लिए तकरीबन 15000 से ज्यादा लोगों ने इसके लिए पंजीयन कराया था. इस मैराथन में 15 विदेशी धावकों के पहुंचने की खबर भी थी. जब सुबह रविवार को श्रीनगर में कश्मीर यूनिवर्सिटी में बने मंच व स्टेडियम में प्रतिभागियों में सम्मिलित अलगाववादियों ने पाकिस्तानी झंडा लहराने के साथ ही पड़ोसी मुल्क के समर्थन में नारे भी लगाए और साथ ही इन अलगाववादियों ने हजरतबल में इस दौरान तोड़फोड़ की और पुलिस पर पथराव भी किया. 

भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई, मैराथन में अलगाववादियों ने पाकिस्तान के नाम से नारे लगाए और फिर कश्मीर यूनिवर्सिटी में बने मंच को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान पुलिस व सुरक्षा बलों पर अलगाववादियों ने पत्थर भी फेंके, व पुलिस ने इन हिंसक प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठि‍यां भी बरसाईं. श्रीनगर में रविवार को आयोजित पहली अंतरराष्ट्रीय हाफ मैराथन जो की सुबह 6:30 बजे हजरतबल स्थित कश्मीर यूनिवर्सिटी से प्रारंभ होकर कश्मीर यूनिवर्सिटी परिसर में खत्म होनी थी. 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -