इमरान ने चली नई चाल, कोरोना वायरस पर सार्क की कांफ्रेंस में भेजा दागी
इमरान ने चली नई चाल, कोरोना वायरस पर सार्क की कांफ्रेंस में भेजा दागी
Share:

नई दिल्ली: आज के इस वर्तमान युग में बढ़ती जा रही कोरोना की मार से आज ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है, जो परेशान न हो. इस वायरस का कहर इत्तना बढ़ चुका है कि हर दिन इसकी चपेट में सैंकड़ों लोग आ रहे है. वहीं इस वायरस ने अब तक हजारों लोगों की जान ले चुका है. जंहा अभी भी यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही इस बीमारी में निजात मिल जाएगा. यहीं नहीं न केवल इस वायरस ने लोगों के मानवीय जीवन को प्रभावित किया है, बल्कि इस वायरस के खौफ से आज पूरी दुनिया में दहशत का माहौल बन चुका है. वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आहूत सार्क देशों के राष्ट्राध्यक्षों की वीडियो कांफ्रेंसिंग में पाकिस्तान ने अपने जिस प्रतिनिधि को भेजा वह असल में दागी है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के स्वास्थ्य मामलों में विशेष सहायक डॉ. जफर मिर्जा के खिलाफ पाकिस्तान में ही तस्करी में लिप्त होने का मामला चल रहा है. 

मास्क तस्करी में लिप्त होने के आरोप: मिर्जा वही शख्स हैं, जिन्हें पाकिस्तान की ओर से कोरोना वायरस की त्रासदी पर राह निकालने के लिए सार्क की बैठक में भेजा गया, लेकिन वह अपने ही देश में इस समस्या को और बढ़ाने के इल्जाम से जूझ रहे हैं. पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी एफआईए डॉ.जफर मिर्जा के खिलाफ दो करो़ड़ फेस मास्क (एन-95 मास्क) की तस्करी में लिप्त होने के आरोपों की जांच शुरू कर दी है. उन पर आरोप है कि उन्होंने तस्करी करके यह मास्क विदेश भेजे हैं.

अपनी हरकतों से बाज नहीं आया पाकिस्‍तान: मिली जानकारी बके अनुसार इस बात का पता चला है कि कोरोना वायरस के खिलाफ साझा लड़ाई के मौके पर पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाने से नहीं बाज नहीं आया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर सार्क देशों के राष्ट्राध्यक्षों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सम्मेलन के दौरान पाकिस्तान ने कोरोना की आड़ में जम्मू-कश्मीर में जारी प्रतिबंधों का मुद्दा उठाते हुए इसे तत्काल समाप्त करने की मांग की.

चीन के राष्ट्रपति का मजाक उड़ाने वाला अधिकारी हुआ लापता

कोरोना की वजह से बिना श्रद्धालुओं के मनाया जाएगा ईस्टर

चीन के बाद अब इटली में छाया कोरोना का काला साया, बद से बदतर हो रहे हालात

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -