ऑटो जगत के अमेजिंग फैक्ट
Share:


ऑटो जगत में सभी बस कार, बाइक की लांचिंग, फीचर्स, कीमत, पावर आदि जानकारी के बारे में पढ़ते है और सुनते है मगर क्या आपको पता है कि इस ऑटो वर्ल्ड में कई ऐसे मजेदार फैक्ट्स है जो आप जानकर हैरान हो जायेंगे . तो आईये आज इस रिपोर्ट में हम आपको रूबरू करवाते है ऐसे की कुछ दिलचस्प अमेजिंग फैक्ट से -


- हिंदुस्तान मोटर्स की अंबेसडर कार भारत में मैन्युफैक्चर हुई पहली कार है
- इसे कंपनी ने इंग्लैंड की मॉरिस ऑक्सफोर्ड के आधार पर बनाया था
-1957 के मध्य में कोलकाता में बनाना शुरू किया गया था
-बाद में यह कार नेताओं और अफसरों की पहली पसंद बन गई
-टाटा सूमो को इसका नाम कंपनी के पूर्व एमडी के नाम पर रखा गया था
- इनका नाम सुमंत मोलगाओकर था


- इनके दोनों नामों के पहले अक्षरों को मिलाकर सूमो का नाम रखा गया
- बाद में यह एमपीवी अपने सेगमेंट की सबसे पॉपुलर कार बन गई
-टाटा इंडिका स्वदेशी निर्मित पहली कार है
-इसे 1998 जेनेवा मोटर शो में पेश किया गया
-पहली भारतीय इलेक्ट्रिक कार 2004 में लॉन्च की गई
- यह कार मैनी रेवा थी
-जमशेद जी टाटा कार खरीदने वाले पहले भारतीय थे, बाद में मशहूर बिजनेसमैन बने
- मारुति 800 भारत की सबसे पॉपुलर कार है
-इस कार के पहले ग्राहक हरपाल सिंह थे
-उस समय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने हरपाल सिंह को कार की चाबियां दी थी.

इसे भी देखें -

मित्सुबिशी मोंटेरो फेसलिफ्ट पजेरो नाम ही काफी है

हवा हवाई कार आसमान की सैर के लिये

इतनी कम कीमत में कार और ऑटो का कॉम्बो है Bajaj Qute


  

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -