फुटबॉल का इतिहास, क्या आप जानते हैं इससे जुड़ीं ये 12 काम की बातें
फुटबॉल का इतिहास, क्या आप जानते हैं इससे जुड़ीं ये 12 काम की बातें
Share:

पूरी दुनिया में फुटबॉल सबसे पसंदीदा खेल है. दुनिया के हर कोने में आपको आसानी से फुटबॉल प्रेमी देखने को मिल जाएंगे. कोई अन्य खेल वैश्विक स्तर पर इसका सानी नहीं है. फुटबॉल का इतिहास भी बहुत पुराना और रोचक है. तो आइए जानते हैं इसके बारे में...

फुटबॉल का इतिहास...

फुटबॉल शब्द को लेकर अलग-अलग राय है. सबसे प्रचलित कथन में यह कहा जाता है कि फुट यानी कि पैरों से खेले जाने के कारण इस खेल का नाम फुटबॉल पड़ गया. चीन को इस खेल का जनक माना जाता है. कहा जाता है कि चीन के सुज़ु खेल का यह विकसित रूप है और जापान में इसे केमरी नाम दिया गया है. हर 4 साल में फुटबॉल विश्व का आयोजन किया जाता है. इस पर फीफा नामक संस्था का नियंत्रण रहता है.

फुटबॉल से जुड़ीं ख़ास बातें...

- फुटबॉल में दो टीमें होती है और दोनों टीमों में 11-11 खिलाड़ी होते हैं. दोनों टीमों के अलग-अलग गोल पोस्ट होते हैं और दोनों ही टीमों का अहम उद्देश्य फुटबॉल को विरोधी टीम के गोल पोस्ट में भेजना होता है.

- खेल कुल 90 मिनट चलता है. जहां 45 मिनट के दो ब्रेक होते हैं.

- 90 मिनट के दौरान सर्वाधिक गोल करने वाली टीम विजयी होती है.

- पाकिस्तान एक ऐसा देश है, जहां दुनिया की करीब 80 फीसदी फुटबॉल का निर्माण होता है.

- फीफा के गठन के बाद से अब तक 20 बार फुटबॉल विश्वकप का आयोजन किया जा चुका है. 

- 20 विश्वकप में से सबसे अधिक 5 विश्वकप ब्राजील ने अपने नाम किए हैं. साथ ही ब्राजील एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने अब तक के सभी फुटबॉल विश्वकप खेलें हैं. वहीं  इटली और जर्मनी ने 4-4 बार यह ख़िताब जीत चुके हैं. 

- साल 1930 में पहला फुटबॉल विश्वकप आयोजित हुआ था और पहला विश्वकप उरुग्वे ने अपने नाम किया था.

- पूरी दुनिया में 211 देश फुटबॉल खेलते हैं. हालांकि विश्वकप में महज 32 टीमें ही हिस्सा ले सकती है.

- जब फुटबॉल का आयोजन होता है, तो दुनियाभर के 100 करोड़ लोग इसे देखने के गवाह बनते हैं.

- एक अनुमान के मुताबिक, 90 मिनट के फुटबॉल मैच के दौरान एक खिलाड़ी करीब 15 किलोमीटर तक दौड़ लेता है. 

- फीफा विश्वकप के सबसे सफल और महान खिलाड़ी पेले रहे हैं. पेले के रहते हुए ब्राजील टीम ने 3 विश्वकप में फ़तेह हासिल की है.

- फीफा वर्ल्डकप के इतिहास में सर्वाधिक गोल करने का रिकॉर्ड मिरोस्लाव क्लोसे (16) के नाम दर्ज है. 

 

 

 

ये हैं 4 धाकड़ गोलकीपर्स, जिन्होंने किए है सबसे अधिक गोल

सिरी ए फुटबॉल टूर्नामेंट : लाजियो ने वेरोना को किया पराजित, इमोबाइल ने किए हैट्रिक गोल

उडिनेस से 2-1 से हारा यूवेंटस, सीरी ए खिताब जीतने से चूका

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -