जानें कछुओं से जुड़े हैरान कर देने वाले तथ्य
जानें कछुओं से जुड़े हैरान कर देने वाले तथ्य
Share:

धरती पर हजारों किस्म के जीव-जंतु पाए जाते हैं. उन्ही में से एक जिव है कछुआ, जो कई मायनों में खास होता है. क्या आप जानते हैं कि पृथ्वी पर सबसे अधिक दिन तक जिंदा रहने वाला जीव कौन सा है? बेशक ये कछुआ ही है. ये भी माना जाता है कि कछुओं की उम्र 150-200 साल के करीब होती है. प्राचीन धार्मिक ग्रंथों के आनुसार, समुद्र मंथन के वक्त भगवान विष्णु ने 'कच्छप अवतार' (कछुआ के रूप में अवतार) लिया था. ऐसी धारणा है कि भगवान के आशीर्वाद से ही कछुओं की उम्र सबसे अधिक होती है. कछुए कोई हाल-फिलहाल के जीव नहीं हैं बल्कि धरती पर उनका अस्तित्व करोड़ों साल पुराना है. ये सांप, छिपकली और मगरमच्छ से भी पहले से धरती पर रह रहे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि कुछ साल पहले वैज्ञानिकों को कछुए का एक 12 करोड़ साल पुराना जीवाश्म मिला था.

बता दें की धरती पर कछुओं की लगभग 350 प्रजातियां मौजूद हैं, जिनमें से कुछ पानी में रहती हैं तो कुछ जमीन पर. हालांकि आज के वक्त में कछुओं की कई प्रजातियां विलुप्ति की कगार पर हैं. शायद ही आपको ये पता होगा कि अंटार्कटिका को छोड़कर कछुए सभी महाद्वीपों पर रहते हैं. वैसे तो लगभग सभी जीव-जंतुओं के दांत होते ही हैं, लेकिन कछुओं के मुंह में दांत नहीं होते. इसके बदले उनके मुंह में एक तीखी प्लेट की तरह हड्डी का पट्ट होता है, जो खाना चबाने में उनकी सहायता करता है.

ये बहुत धीमी गति से चलते हैं. आमतौर पर कछुए 270 मीटर प्रति घंटे (6.4 किलोमीटर प्रति दिन) की रफ्तार से चलते हैं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक, अब तक किसी कछुए की अधिकतम रफ्तार एक किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई है. कछुओं का कवच इतना मजबूत होता है कि वो बंदूक की गोली तक का भी सामना कर सकता है. माना जाता है कि इनके कवच को तोड़ने के लिए उनके वजन से 200 गुना ज्यादा वजन की जरूरत पड़ेगी. हालांकि बाज पक्षियों को इसे तोड़ने की तरकीब पता है. वो कछुए को अपने पंजों में दबा कर काफी ऊंचे उड़ जाते हैं और फिर उसे वहां पत्थरों या पहाड़ियों पर गिरा देते हैं, जिससे कवच टूट जाता है.

ये दो महासागर इन कारणों की वजह से मिलकर भी नहीं मिल पाते

विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर, जारी हुआ गुजरात 10वीं बोर्ड वालों का रिजल्ट

आदमी के शरीर से निकली 12 इंच से भी बड़ी मछली, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -