25 से बढ़ रहा है तत्काल टिकिट का किराया
25 से बढ़ रहा है तत्काल टिकिट का किराया
Share:

इंडियन रेलवे के द्वारा हाल ही तत्काल टिकिट के किराये में वृद्धि की गई है. जी हाँ, बताया जा रहा है कि रेलवे ने तत्काल टिकिट को लेकर 10 रु से लेकर 100 रु तक की बढ़ोतरी को अंजाम दिया है. जबकि साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि सेकंड क्लास की टिकिट्स को इस दायरे से बाहर रख दिया गया है. गौरतलब है कि तत्काल कोटे की टिकिट्स के लिए पहले ही रेलवे के द्वारा अधिक चार्ज लगाकर टिकिट मुहैया करवाई जाती है. जबकि साथ ही यह भी बता दे कि सेकेंड क्लास की टिकिट्स के लिए बेसिक किराये का 10 प्रतिशत तत्काल चार्ज के तौर पर लिया जा रहा है.

लेकिन आपको बता दे कि फ़िलहाल इसमें किसी तरह की कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि यह नई बढ़ोतरी 25 दिसंबर 2015 से लागू की जा रही है. आपको इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए बता दे जिन क्लास पर चार्ज बढ़ा है उसका विवरण निचे है.

विवरण : -

स्लीपर क्लास

न्यूनतम तत्काल चार्ज 90 से 100 रु कर दिया गया है साथ ही अधिकतम तत्काल चार्ज 175 से 200 रु कर दिया गया है.

एसी चेयरकार

न्यूनतम तत्काल चार्ज 100 से 125 रु कर दिया गया है साथ ही अधिकतम तत्काल चार्ज 200 से 225 रु कर दिया गया है.

सी थ्री टियर

न्यूनतम तत्काल चॉर्ज 250 से 300 रु कर दिया गया है. साथ ही अधिकतम तत्काल चार्ज 350 से 400 रु कर दिया गया है.

एसी टू टियर

न्यूनतम तत्काल चार्ज 300 से 400 रु कर दिया गया है साथ ही अधिकतम तत्काल चार्ज 400 से 500 रु कर दिया गया है.

एग्जिक्यूटिव क्लास

न्यूनतम तत्काल चार्ज 300 से 400 रु कर दिए गया है साथ ही अधिकतम तत्काल चार्ज 400 से 500 रु कर दिया गया है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -